कोरोना संकट के बीच असम में 'अफ्रीकी स्वाइन फ्लू' का कहर, 15 हजार सूअरों की मौत ने बढ़ाई चिंता, 10 जिलों में हाई अलर्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2020 08:51 AM2020-05-15T08:51:15+5:302020-05-15T08:51:15+5:30

African Swine flu: असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला इस साल फरवरी में सामने आया था। धीरे-धीरे से असम के 10 से ज्यादा जिलों में फैल गया है। राज्य सरकार के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है।

Assam African Swine Fever Kills Nearly 15,000 Pigs govt high alert in districts | कोरोना संकट के बीच असम में 'अफ्रीकी स्वाइन फ्लू' का कहर, 15 हजार सूअरों की मौत ने बढ़ाई चिंता, 10 जिलों में हाई अलर्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअसम के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैलने के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया।असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पशु चिकित्सा एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे पशु को बीमारी से बचाने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करें।

गुवाहाटी: कोरोना वायरस संकट (Coronavirus)के बीच असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (African Swine flu) फैल रहा है। असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से 15 हजार सूअरों की मौत हो गई है। जिसने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य सरकार की तरफ से किसानों को सूअरों के शव को गहराई में दफनाने की सलाह दी गई है। पशुपालन में लगे सैकड़ों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। राज्य की बीजेपी नीत सरकार ने इसको लेकर दस प्रभावित जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। केंद्र से राज्य सरकार ने सूअर पालने वाले किसानों के लिए 144 करोड़ रुपये के एक वित्तीय पैकेज की भी मांग की है। 

असम के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने एनडीटीवी को बताया कि असम में इस बढ़ते संकट पर हम गहराई से चिंता कर रहे हैं। हर दिन मौतें बढ़ रही हैं। अब, 10 जिले पहले ही प्रभावित हुए हैं। 14,919 सूअर पहले ही मर चुके हैं और संख्या बढ़ रही है। हमने भारत सरकार को सतर्क कर दिया है।"

अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला असम में फरवरी में आया

पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अफ्रीकी स्वाइन फ्लू असम में सबसे पहले इस साल फरवरी में सामने आया था। असम के माजुली, गोलाघाट और कामरूप, डिब्रूगढ़, शिवसागर, जोरहाट, धेमाजी, लखीमपुर और बिश्वनाथ जिले में संक्रमण फैला हुआ है। 

असम के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैलने के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया और जंगली सूअरों को जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अगोराटोली रेंज के अंदर छह फुट गहरी और दो किलोमीटर लंबी नहर खोदी गई है ताकि आसपास के गांवों से जंगली सूअर वापस आ सके और घरेलू सूअर पार्क में प्रवेश ने करें। बोरा ने कहा कि राज्य नियमित रूप से केंद्र को स्थिति से अवगत करा रहा है। 

जानें असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने क्या कहा?

इससे पहले, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पशु चिकित्सा एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे पशु को बीमारी से बचाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के राष्ट्रीय सूअर अनुसंधान केंद्र (एनपीआरसी) के साथ मिलकर काम करें। 

बोरा ने कहा कि विभाग द्वारा 2019 की गणना के अनुसार, राज्य में सूअरों की संख्या 21 लाख थी, जो बढ़कर लगभग 30 लाख हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र से मंजूरी के बावजूद, राज्य सरकार ने सूअरों को तुरंत नहीं मारने का फैसला किया है और बीमारी के प्रसार को रोकने का वैकल्पिक विकल्प चुना है।

Web Title: Assam African Swine Fever Kills Nearly 15,000 Pigs govt high alert in districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Assamअसम