एएसआई ने दौलताबाद किले की अंधेरे प्रवेश मार्ग पर लाइटें लगाईं

By भाषा | Published: October 14, 2021 02:59 PM2021-10-14T14:59:30+5:302021-10-14T14:59:30+5:30

ASI lights up the dark entrance of Daulatabad Fort | एएसआई ने दौलताबाद किले की अंधेरे प्रवेश मार्ग पर लाइटें लगाईं

एएसआई ने दौलताबाद किले की अंधेरे प्रवेश मार्ग पर लाइटें लगाईं

औरंगाबाद, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र में दौलताबाद किले को पर्यटकों के अनुकूल बनाने और चमगादड़ों के खतरे से बचाव तथा दृश्यता में सुधार के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने किले के प्रवेश मार्ग पर लाइटें लगाई हैं।

दौलताबाद (देवगिरी) किला औरंगाबाद से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि किला अपने मुश्किल प्रवेश मार्ग के लिए जाना जाता है।

उन्होंने बताया कि किले में प्रवेश के रास्ते में अंधेरा रहता है और वहां पर बहुतायत में चमगादड़ हैं जिसकी वजह से बदबू आती है।

अधिकारी ने बताया क रास्ते को पर्यटकों के अनुकूल बनाने के लिए एसएसआई ने वहां प्रायोगिक आधार पर लाइटें लगाई गई हैं।

संरक्षण सहायक संजय रोहनकर ने कहा, "हम चमगादड़ों की संख्या को आधा करने में सफल रहे हैं, जिससे दुर्गंध भी कम हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ASI lights up the dark entrance of Daulatabad Fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे