'हाथ छोड़कर साइकिल चलाना भी एक कला है', कपिल सिब्बल के सपा ज्वॉइन करने पर फिल्ममेकर ने ली चुटकी

By रुस्तम राणा | Published: May 29, 2022 05:27 PM2022-05-29T17:27:50+5:302022-05-29T17:31:20+5:30

अशोक पंडित ने ट्वीटर पर दोनों नेताओं की जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें सिब्बल और अखिलेश यादव राज्यसभा में नामांकन करने जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी फोटो पर कैप्शन देकर फिल्ममेकर ने लिखा, ”हाथ छोड़कर साइकिल चलाना भी एक कला है…।

ashok pandit took a jibe-by-sharing-the-picture-of-kapil-sibbat-with-akhilesh | 'हाथ छोड़कर साइकिल चलाना भी एक कला है', कपिल सिब्बल के सपा ज्वॉइन करने पर फिल्ममेकर ने ली चुटकी

'हाथ छोड़कर साइकिल चलाना भी एक कला है', कपिल सिब्बल के सपा ज्वॉइन करने पर फिल्ममेकर ने ली चुटकी

Highlightsसपा की मदद से कपिल सिब्बल को भेजा जा रहा है राज्यसभा मेंअशोक पंडित ने कपिल सिब्बल-अखिलेश यादव की फोटो को किया शेयर

नई दिल्ली:कांग्रेस के पूर्व सीनियर नेता कपिल सिब्बल को अखिलेश यादव की पार्टी की मदद से राज्यसभा भेजा जा रहा है। ऐसे में फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कपिल सिब्बल पर चुटकी ली है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व नेता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'हाथ छोड़कर साइकिल चलाना भी एक कला है।'

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीटर पर दोनों नेताओं की जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें सिब्बल और अखिलेश यादव राज्यसभा में नामांकन करने जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी फोटो पर कैप्शन देकर फिल्ममेकर ने लिखा, ”हाथ छोड़कर साइकिल चलाना भी एक कला है…।”

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

आपको बता दें कि राज्य में सिब्बल की पहली एंट्री 1998 में बिहार से हुई थी। 2004 में वह चांदनी चौक सीट से स्मृति ईरानी को हरा कर लोकसभा पहुंचे थे, हालांकि 2014 में वो चुनाव हार गए, लेकिन 2016 में यूपी के कोटे से उन्हें राज्यसभा में पहुंचाया गया था। 

इससे पहले साल 2006 में वे मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। उन्हें पहले विज्ञान और टेक्नोलॉजी मंत्रालय दिया गया और फिर मानव संसाधन विकास और कानून मंत्री बनाए गए थे। राजनेता के अलावा वे एक जानेमाने वकील भी हैं।

Web Title: ashok pandit took a jibe-by-sharing-the-picture-of-kapil-sibbat-with-akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे