अनुराग ठाकुर के 'गद्दारों को गोली मारो' वाले विवादित बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज, कहा-जगह बताएं जहां आप मुझे गोली मारेंगे, मैं आने को तैयार

By स्वाति सिंह | Published: January 29, 2020 08:03 AM2020-01-29T08:03:23+5:302020-01-29T08:50:28+5:30

मंगलवार को भी ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि अनुराग ठाकुर हिटलर की तरह बर्ताव कर रहे हैं। फिल्म शोले का फेमस डॉयलग लिखते हुए ओवैसी ने कहा, अगली बार 'ठाकुर' बोलेंगे 'कितने आदमी थे'।

Asaduddin Owaisi's challenge on Anurag Thakur's controversial statement 'Goli maaro gaddaro ko'says tell me where you will shoot me, I am ready to come | अनुराग ठाकुर के 'गद्दारों को गोली मारो' वाले विवादित बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज, कहा-जगह बताएं जहां आप मुझे गोली मारेंगे, मैं आने को तैयार

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने ठाकुर को चुनौती दी

Highlightsअनुराग ठाकुर के 'गद्दारों को गोली मारो' वाले बयान पर ओवैसी निशाना साधा है। कहा, जगह बताएं और मुझे गोली मारें, मैं तैयार

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार दिल्ली की एक चुनावी रैली में आए लोगों को 'गद्दारों को मारने वाले' भड़काऊ नारे पर विवाद हो गया है। अपने इस बयान के चलते अनुराग ठाकुर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रह है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है।

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने ठाकुर को चुनौती देते हुए कहा कि वह देश में कोई भी जगह बताएं और वहां आकर ओवैसी को गोली मारें।ओवैसी ने कहा,'मैं आपको चुनौती देता हूं अनुराग ठाकुर, आप देश में कोई जगह बताएं जहां आप मुझे शूट करेंगे और मैं आने के लिए तैयार हूं। आपके बयान मेरे दिल में डर नहीं पैदा करते हैं क्योंकि हमारी माताएं-बहनें बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी हैं और उन्होंने देश को बचाने का फैसला किया है।'

मंगलवार को भी ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि अनुराग ठाकुर हिटलर की तरह बर्ताव कर रहे हैं। फिल्म शोले का फेमस डॉयलग लिखते हुए ओवैसी ने कहा, अगली बार 'ठाकुर' बोलेंगे 'कितने आदमी थे'। उन्होंने लिखा ''ठाकुर का आजकल काम अर्थव्यवस्था को ठीक करना है, क्योंकि इन दिनों हर रोज अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है। लेकिन यहां वो हिटलर के वित्त मंत्री वाल्थर फंक की तरह बर्ताव कर रहे हैं , जिसे बाद में जंग करवाने के आरोप में सजा दी गई थी। हो सकता है आगे ठाकुर यह भी कहें कि 'कितने आदमी थे' और साहब खुश हो जाएं।'' 

जानें दिल्ली रैली में अनुराग ठाकुर ने पूरा बयान क्या दिया था?

रैली में, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा 'देश के गद्दारों को', जिसपर भीड़ ने कहा,  'गोली मारो स***को।' रिठाला से बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा।

बीजेपी पर हमला करते हुए दिल्ली कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आज़ाद ने कहा कि भगवा दल के नेता ‘असल गद्दार’ हैं जो शांति और मेल-जोल बिगाड़ने के लिए काम कर रहे हैं। यह विवादित नारा कपिल मिश्रा जैसे बीजेपी के कनिष्ठ नेता लगाते रहे हैं लेकिन पहली बार है कि केंद्रीय मंत्री स्तर के पार्टी नेता ने इसमें हिस्सा लिया है। ठाकुर ने भीड़ से इतनी तेज आवाज में नारा लगाने को कहा कि इसकी आवाज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें। बीजेपी के रिठाला उम्मीदवार को गिरिराज सिंह का करीबी माना जाता है। 

दिल्ली के सीईओ कार्यालय ने अनुराग ठाकुर से मांगी रिपोर्ट

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने चुनाव रैली में भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा लोगों को -- ‘देश के गद्दारों को गोली मारो’-- भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाये जाने की घटना के सिलसिले में रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने घटना का संज्ञान लिया है और जिला चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है।

Web Title: Asaduddin Owaisi's challenge on Anurag Thakur's controversial statement 'Goli maaro gaddaro ko'says tell me where you will shoot me, I am ready to come

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे