ओवैसी ने मुसलमानों को देश का हिस्‍सेदार बताया किराएदार नहीं, कहा- 'मोदी मंदिर जा सकते हैं तो हम भी मस्जिद जाएंगे'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 1, 2019 02:30 PM2019-06-01T14:30:12+5:302019-06-01T14:30:12+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में हैदराबाद लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। ओवैसी इस सीट पर 2004 से जीतते आ रहे हैं। ओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के जे भगवंत राव को 2. 82 लाख वोटों के अंतर से हराया।

Asaduddin Owaisi to Muslims BJP 300 seats cant take away rights We are equals, not tenants | ओवैसी ने मुसलमानों को देश का हिस्‍सेदार बताया किराएदार नहीं, कहा- 'मोदी मंदिर जा सकते हैं तो हम भी मस्जिद जाएंगे'

ओवैसी ने मुसलमानों को देश का हिस्‍सेदार बताया किराएदार नहीं, कहा- 'मोदी मंदिर जा सकते हैं तो हम भी मस्जिद जाएंगे'

Highlightsओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के जे भगवंत राव को 2. 82 लाख वोटों के अंतर से हराया।ओवैसी ने कहा, 'हमें हिंदुस्‍तान को आबाद रखना है, हम आबाद ही रखेंगे। हम यहां पर बराबरा के सहरी हैं,  हिस्‍सेदार हैं किराएदार नहीं। 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि देश के मुसलमान देश के हिस्‍सेदार हैं ना कि किराएदार। उन्होंने देश के मुस्लिमों से अपील की है कि देश के मुसलमानों को बीजेपी के सत्‍ता में आने से डरना नहीं चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इस देश में  धार्मिक स्‍वतंत्रता का अधिकार संविधान से मिला है और उसे कोई सरकार छीन नहीं सकती है। 

असदुद्दीन ओवैसी31 मई को रमजान के आखिरी शुक्रवार को मक्‍का मस्जिद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर में जा सकते हैं तो मुसलमान भी मस्जिद जा सकता है। 

ओवैसी ने कहा, 'अगर कोई यह समझ रहा है कि हिंदुस्‍तान के वजीर-ए-आजम 300 सीटें जीत कर हिंदुस्‍तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा। वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर कि असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा।' बता दें कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटें मिली है वहीं बीजेपी के साथ एनडीए को 353 सीटें मिली है। 

ओवैसी ने कहा, 'हमें हिंदुस्‍तान को आबाद रखना है, हम आबाद ही रखेंगे। हम यहां पर बराबरा के सहरी हैं,  हिस्‍सेदार हैं किराएदार नहीं। 

हैदराबाद लोकसभा सीट से चौथी बार जीते

असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में हैदराबाद लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। ओवैसी इस सीट पर 2004 से जीतते आ रहे हैं। ओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के जे भगवंत राव को 2. 82 लाख वोटों के अंतर से हराया।

गौरतलब है कि 2014 में ओवैसी 5,13,868 वोट हासिल कर विजेता बने थे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को 2,02,454 वोटों के अंतर से हराया था। हैदराबाद सीट परपंरागत रूप से एआईएमआईएम का गढ़ रहा है, जिसने अल्पसंख्यक बहुल इस निर्वाचन क्षेत्र में 1984 से अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। इस सीट पर उनसे पहले पार्टी के पूर्व प्रमुख एवं असदुद्दीन के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी लगातार छह बार निर्वाचित हुए थे। 

Web Title: Asaduddin Owaisi to Muslims BJP 300 seats cant take away rights We are equals, not tenants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे