मोदी सरकार CAA कानून भी लेगी वापस? कृषि कानूनों पर सरकार के बैकफुट के बाद ओवैसी ने कही बड़ी बात

By विनीत कुमार | Published: November 19, 2021 02:04 PM2021-11-19T14:04:37+5:302021-11-19T14:04:37+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का कानून भी जल्द वापस लेगी। साथ ही ओवैसी ने कहा कि सरकार को आगामी चुनाव में अपनी हार नजर आने लगी थी, इसलिए कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया।

Asaduddin Owaisi says Narendra Modi govt can soon take back caa law after repealing farm laws | मोदी सरकार CAA कानून भी लेगी वापस? कृषि कानूनों पर सरकार के बैकफुट के बाद ओवैसी ने कही बड़ी बात

CAA कानून भी वापस लेगी मोदी सरकार: ओवैसी (फाइल फोटो)

Highlightsकृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया गया पर ये फैसला देरी से लिया गया है: असदुद्दीन ओवैसीओवैसी ने कहा- भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार नजर आ गई है, इसलिए कानून वापस लिएवह दिन भी दूर नहीं है, जब मोदी सरकार CAA का कानून भी वापस लेगी: ओवैसी

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का कानून भी वापस लेगी। साथ ही ओवैसी ने कहा कि जनता जब विरोध के लिए सड़कों पर उतरती है तो केंद्र सरकार उससे डरती है।

ओवैसी ने कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है पर ये फैसला देरी से लिया गया है। ओवैसी ने कहा कि इनको (भाजपा) आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार नजर आ गई है और अपने आप सहित पार्टी को बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है।

ओवैसी ने कहा, 'सरकार ने कृषि क़ानूनों को रद्द करने का फ़ैसला देरी से लिया है। यह किसान आंदोलन और किसानों की सफलता है। चुनाव में जाना था इसलिए केंद्र सरकार ने यह फ़ैसला लिया है। वह दिन भी दूर नहीं है, जब मोदी सरकार CAA का कानून भी वापस लेगी।'

700 किसानों की चली गई आंदोलन में जान

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ओवैसी ने कहा, 'पहले दिन से विपक्ष कह रहा था कि तीनों कृषि कानून असंवैधानिक हैं। मोदी सरकार को कोई संवैधानिक हक नहीं है कि वे ऐसा कानून बनाएं। मोदी के इगो के लिए बस ये कानून बनाए गए थे। इस काले कानून की वजह से 700 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी।'


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह देश के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की।  मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है और उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों से घर लौटने की भी अपील की। किसान इन कानूनों के खिलाफ पिछले करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्चे मन से और पवित्र हृदय से कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी, जिसके कारण दिये के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए हैं।'

Web Title: Asaduddin Owaisi says Narendra Modi govt can soon take back caa law after repealing farm laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे