असदुद्दीन औवेसी ने पाकिस्तानी रक्षामंत्री शेख रशीद को कहा 'पागल',T20 World Cup में पाकिस्तान की जीत पर रशीद के बयान पर भड़के AIMIM चीफ

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2021 07:47 AM2021-10-28T07:47:36+5:302021-10-28T11:25:46+5:30

पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत को इस्लाम से जोड़ दिया था। इस पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है।

Asaduddin Owaisi reply on Sheikh Rasheed victory of Islam comment after t20 world cup match | असदुद्दीन औवेसी ने पाकिस्तानी रक्षामंत्री शेख रशीद को कहा 'पागल',T20 World Cup में पाकिस्तान की जीत पर रशीद के बयान पर भड़के AIMIM चीफ

पाकिस्तान के मंत्री के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने शेख रशीद के बयान पर कहा कि क्रिकेट का भला इस्लाम से क्या लेना-देना है।ओवैसी ने रशीद को 'पागल' भी करार दिया और कहा कि अच्छा है हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान नहीं गए।पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद ने इससे पहले पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की जीत बताया था।

मुजफ्फरनगर: पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद की ओर से टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जीत को 'इस्लाम की जीत' बताने वाले बयान पर एआईएमआईएफ चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है। यूपी के मुजफ्फरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने शेख रशीद को 'पागल' भी बोल दिया।

ओवैसी ने इस रैली में कहा कि इस्लाम का भला क्रिकेट मैच से क्या लेना देना है? उन्होंने कहा, 'अल्लाह का शुक्र है कि हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान नहीं गए, नहीं तो हमें इन पागलों को देखना पड़ता।'

गौरतलब है कि शेख रशीद का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान टीम की जीत को इस्लाम से जोड़ दिया था। उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान टीम के साथ भारतीय सहित दुनिया भर के मुसलमानों के जज्बात थे।

वर्ल्ड कप मैच के बाद पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी चुटकी ली थी और कहा था कि भारत के साथ रिश्ते सुधारने का ये सही समय नहीं है। उन्होंने कहा था, 'मुझे पता है कि पिछली रात पाकिस्तान से क्रिकेट मैच में हार के बाद ये भारत से बातचीत का सही समय नहीं है लेकिन मैं कल्पना करता हूं...अगर किसी तरह हम मुद्दों को सुलझा सकें। एक ही मुद्दा है और वह कश्मीर है।'

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी। हालांकि ये पहली बार था जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मैच में भारत को हराया। इससे पहले पांच बार टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें भिड़ी थी और हर बार भारत विजयी रहा था। वहीं वनडे फॉर्मेट में भी 7 बार भारत ही विजयी रहा था।

Web Title: Asaduddin Owaisi reply on Sheikh Rasheed victory of Islam comment after t20 world cup match

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे