असदुद्दीन ओवैसी ने भी उठाया 'भारत रत्न' पर सवाल, कहा- कितने एससी/एसटी और मुसलमानों को मिला

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 28, 2019 09:20 AM2019-01-28T09:20:30+5:302019-01-28T09:20:30+5:30

महाराष्ट्र में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बाबा साहेब को भारत रत्न दिया लेकिन दिल से नहीं, मजबूरी में!

Asaduddin Owaisi raised questions on Bharat Ratna, How many SC ST and Muslim got | असदुद्दीन ओवैसी ने भी उठाया 'भारत रत्न' पर सवाल, कहा- कितने एससी/एसटी और मुसलमानों को मिला

असदुद्दीन ओवैसी ने भी उठाया 'भारत रत्न' पर सवाल, कहा- कितने एससी/एसटी और मुसलमानों को मिला

मुंबई के ठाणे में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने भारत रत्न पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे ये बताओ कि जितने भारत रत्न के अवार्ड दिए गए हैं उसमें से कितने दलित, आदिवासी, मुसलमानों, गरीबों, अपर कास्ट और ब्राह्मणों को दिए गए हैं? बाबा साहेब को भारत रत्न दिए पर दिल से नहीं दिया। मजबूरी की हालात में दिया।' मंच से उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

'मैं तूमको काट दूंगा'

अपने संबोधन में ओवैसी आक्रामक मुद्रा में आ गए और उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर गुस्सा निकाला। वोट कटवा के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझपर आरोप लगते है मैं भड़काऊ भाषण देता हूं, मैं वोट काटता हूं। तो मैं बता दूं कि मैं वोट नहीं काटता  मैं तुमको काट दूंगा।'


अटल को भारत रत्न देने का भी विरोध

इससे पहले ओवैसी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लाल कृष्ण अडवाणी को भी पद्म विभूषण दिए जाने का विरोध किया था।

इस बार तीन लोगों को मिला भारत रत्न

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत तीन नामचीन हस्तियों को भारत रत्न देने का ऐलान किया था। यह हिंदुस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जो असाधारण राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है।

Web Title: Asaduddin Owaisi raised questions on Bharat Ratna, How many SC ST and Muslim got

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे