गौतम गंभीर के दो वोटर कार्ड विवाद पर बीजेपी का पलटवार, कहा- केजरीवाल की पत्नी के पास तीन वोटर कार्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2019 06:44 PM2019-04-27T18:44:53+5:302019-04-27T18:44:53+5:30

सुनीता बंगाल की उत्तरी कोलकाता लोकसभा क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली के चांदनी चौक की रजिस्टर्ड वोटर हैं।

Arvind Kejriwal's wife sunita has 3 voter card says BJP | गौतम गंभीर के दो वोटर कार्ड विवाद पर बीजेपी का पलटवार, कहा- केजरीवाल की पत्नी के पास तीन वोटर कार्ड

गौतम गंभीर के दो वोटर कार्ड विवाद पर बीजेपी का पलटवार, कहा- केजरीवाल की पत्नी के पास तीन वोटर कार्ड

Highlightsआम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर दो वोटर कार्ड होने का आरोप लगाया थाबीजेपी ने पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल की पत्नी के पास तीन वोटर कार्ड होने का दावा किया है

पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर दो स्थानों से मतदाता सूची में नाम रखने का ‘आप’ के आरोप के बाद भगवा पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 2013 में कथित तौर पर तीन मतदाता पहचान पत्र रखने को लेकर जवाब मांगा है। भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने यह दावा भी किया कि केजरीवाल की पत्नी के पास अभी तीन पहचान पत्र हैं। खुराना ने स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया कि सुनीता बंगाल की उत्तरी कोलकाता लोकसभा क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली के चांदनी चौक की रजिस्टर्ड वोटर हैं।

बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी एक प्राइवेट महिला हैं। अगर इसके बाद भी भाजपा दोनों मामलों को एक समान मानती है, तो गौतम गंभीर और केजरीवाल की पत्नी को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाए।

भारद्वाज ने कहा कि हमें यह देखकर हैरानी हुए कि एक ऐसे व्यक्ति को लेकर प्रतिक्रिया दी जा रही है जो राजनीति में है ही नहीं है।

Web Title: Arvind Kejriwal's wife sunita has 3 voter card says BJP



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.