'मेरी पत्नी उतना नहीं डांटती, जितना LG साहिब मुझे डांटते हैं', केजरीवाल ने वीके सक्सेना पर कसा तंज

By मनाली रस्तोगी | Published: October 6, 2022 05:52 PM2022-10-06T17:52:29+5:302022-10-06T17:56:08+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एलजी साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती। पिछले छह महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। एलजी साहिब, थोड़ा चिल्ल करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो थोड़ा चिल करें।"

Arvind Kejriwal's Jibe At Lt Governor VK Saxena over scolding and love letters | 'मेरी पत्नी उतना नहीं डांटती, जितना LG साहिब मुझे डांटते हैं', केजरीवाल ने वीके सक्सेना पर कसा तंज

'मेरी पत्नी उतना नहीं डांटती, जितना LG साहिब मुझे डांटते हैं', केजरीवाल ने वीके सक्सेना पर कसा तंज

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर नया तंज कसा।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के एलजी उन्हें रोज इतना डांटते हैं जितना उन्हें उनकी पत्नी भी नहीं डांटतीं।दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार और उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना में ठनी हुई है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिल करने को कहा। इसके साथ केजरीवाल ने उपराज्यपाल से कहा कि वो अपने सुपर बॉस से भी थोड़ा चिल करने को कहें। केजरीवाल ने सक्सेना पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, "एलजी साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती।"

उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा, "पिछले छह महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। एलजी साहिब, थोड़ा चिल्ल करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो थोड़ा चिल करें।" केजरीवाल का ये ट्वीट दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा एमसीडी में 6 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लिखे पत्र के बाद आया है। 

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हाल ही में मुख्य सचिव नरेश कुमार को बिजली सब्सिडी योजना में कथित अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद सात दिनों के भीतर जांच करने और रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। इसके बाद सिसोदिया ने उन्हें पत्र लिखा। उपराज्यपाल ने अपने कार्यकाल में आबकारी नीति, कक्षा निर्माण और अस्पताल निर्माण सहित केजरीवाल सरकार के कार्यों की कई जांच के आदेश दिए हैं।

Web Title: Arvind Kejriwal's Jibe At Lt Governor VK Saxena over scolding and love letters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे