दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों से अरविंद केजरीवाल की अपील, कहा- बसों के इंतजाम किए जाने संबंधी अफवाहों के शिकार ना बनें, घर में ही रहें

By भाषा | Published: April 15, 2020 05:47 AM2020-04-15T05:47:11+5:302020-04-15T05:47:11+5:30

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना जरूरी था।

Arvind Kejriwal's appeal to migrant laborers living in Delhi, said - do not become a victim of rumors about arranging buses, stay at home | दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों से अरविंद केजरीवाल की अपील, कहा- बसों के इंतजाम किए जाने संबंधी अफवाहों के शिकार ना बनें, घर में ही रहें

अरविंद केजरीवाल (File Photo)

Highlightsआज सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की।देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए।

नयी दिल्लीदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे, उन्हें घर तक लेकर जाने के लिए बसों का इंतजाम किए जाने संबंधी अफवाहों के शिकार ना बनें और घर में ही रहें, सुरक्षित रहें। वीडियो के जरिए केजरीवाल ने अपील की कि दिल्ली सरकार ने सभी के रहने-खाने का पूरा-पूरा प्रबंध किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘बसों के इंतजाम से जुड़ी अफवाहों के शिकार ना बनें।’’ महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन और गुजरात के सूरत में सैकड़ों की संख्या में आज प्रवासी मजदूर एकत्र हुए और स्थानीय सरकारों से उन्हें घर (पैतृक राज्य) भेजने का प्रबंध करने की मांग की। ऐसी कोई घटना दिल्ली में ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता से अपील की है, वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव ने पुलिस और जिलाधिकारियों से सख्त निगरानी रखने तथा लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने आज पुलिस और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी हालत मे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा ना होने दें। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम और संभागिय आयुक्तों को आदेश जारी किया गया है कि वे कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को लाने-ले-जाने वाली बसें चलेंगी, बाकी बसें डिपो में ही खड़ी रहेंगी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस के विशेष आयुक्तों, संयुक्त पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों और एसडीएम को कहा गया है कि वे जमीनी हालात पर करीब से नजर रखें।’’ देव ने अपने आदेश में कहा है कि किसी जमावड़े की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू है। मुख्य सचिव ने कहा कि 25 मार्च से 14 अप्रैल, 2020 तक लॉकडाउन अवधि के संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से जारी सभी आदेश अब तीन मई तक प्रभावी होंगे। उन्होंने अपने आदेश में कहा, ‘‘केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किए जाने के मद्देनजर, वे सभी आदेश जिनकी वैधता 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक ही थी, अब तीन मई की मध्य रात्रि तक वैध रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि साथ ही जिन ई-पास की वैधता 15 अप्रैल को समाप्त होनी थी, अब वह तीन मई तक वैध रहेंगे। गौरतलब है कि आज सुबह ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि दिल्ली में संक्रमण को रोकने में हम कामयाब होंगे।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा है कि देश में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है।

केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना जरूरी था। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर और गुजरात के सूरत में सड़कों पर आ गए और मांग की कि उन्हें उनके गृह नगर ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए। ये सभी प्रवासी दिहाड़ी मजदूर हैं।

गौरतलब है कि आज सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का वर्तमान चरण आज (14 अप्रैल को) समाप्त हो रहा है। 

Web Title: Arvind Kejriwal's appeal to migrant laborers living in Delhi, said - do not become a victim of rumors about arranging buses, stay at home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे