उपराज्यपाल वीके सक्सेना को केजरीवाल ने दी सलाह, कहा- दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारने पर दें ध्यान

By मनाली रस्तोगी | Published: January 20, 2023 04:18 PM2023-01-20T16:18:25+5:302023-01-20T16:19:50+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना से कंझावला जैसी और घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली की कानून-व्यवस्था में सुधार पर ध्यान देने और चुनी हुई सरकार को अपना काम करने देने का अनुरोध किया।

Arvind Kejriwal says Lieutenant Governor VK Saxena should focus on improving the law and order of Delhi | उपराज्यपाल वीके सक्सेना को केजरीवाल ने दी सलाह, कहा- दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारने पर दें ध्यान

उपराज्यपाल वीके सक्सेना को केजरीवाल ने दी सलाह, कहा- दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारने पर दें ध्यान

Next
Highlightsउपराज्यपाल को लिखे पत्र में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सक्सेना को शहर की कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के बजाय निर्वाचित सरकार के कार्यों में हस्तक्षेप करते देखा जा रहा है।केजरीवाल ने दावा किया कि निर्वाचित सरकार के रोजमर्रा के कार्यों में उपराज्यपाल के हस्तक्षेप से जनता में गुस्सा है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पत्र का जवाब दिया और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने की सलाह दी। एलजी ने अपने पत्र में कहा कि वह सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए सहमत हुए। हालांकि, सीएम ने 70-80 विधायकों के साथ उनसे मिलने पर जोर दिया, जिसे एलजी ने खारिज कर दिया।

अब केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि सक्सेना उनसे पांच मिनट के लिए मिल सकते थे। केजरीवाल ने दिल्ली एलजी को लिखे अपने पत्र में कहा, "आप हमसे मिलने के लिए पांच मिनट निकाल सकते थे। अगर पूरी दिल्ली कैबिनेट, दिल्ली के विधायक आपके आवास के बाहर खड़े थे, तो जाहिर सी बात है कि यह दिल्ली से जुड़ा कोई अहम मुद्दा रहा होगा।"

वहीं, अपने पत्र की एक कॉपी ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा, "आज सुबह एलजी साहब का पत्र मिला। उन्हें मेरा जवाब। सर, हमें अपना काम करने दीजिए, आप दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक कीजिए ताकि कंझावला जैसा दूसरा केस फिर ना हो।" बता दें, नए साल पर तड़के कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई थी। 

इस हादसे में युवती की मौत हो गई थी। उपराज्यपाल को लिखे पत्र में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सक्सेना को शहर की कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के बजाय निर्वाचित सरकार के कार्यों में हस्तक्षेप करते देखा जा रहा है। केजरीवाल ने दावा किया कि निर्वाचित सरकार के रोजमर्रा के कार्यों में उपराज्यपाल के हस्तक्षेप से जनता में गुस्सा है। 

इससे पहले दिन में दोनों पक्षों में जारी टकराव के बीच केजरीवाल को लिखे एक पत्र में उपराज्यपाल सक्सेना ने मुख्यमंत्री पर "भ्रामक और अपमानजनक" बयानबाजी करने का आरोप लगाया।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Arvind Kejriwal says Lieutenant Governor VK Saxena should focus on improving the law and order of Delhi

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे