अरविंद केजरीवाल का दावा- मनीष सिसोदिया के आवास पर CBI की छापेमारी के बाद गुजरात में AAP का मत प्रतिशत 4 फीसदी तक बढ़ा

By मनाली रस्तोगी | Published: September 1, 2022 04:58 PM2022-09-01T16:58:39+5:302022-09-01T17:00:22+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारने के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत चार फीसदी तक बढ़ा है।

Arvind Kejriwal says AAP's vote share up by 4 percent in Gujarat since CBI raid on Manish Sisodia | अरविंद केजरीवाल का दावा- मनीष सिसोदिया के आवास पर CBI की छापेमारी के बाद गुजरात में AAP का मत प्रतिशत 4 फीसदी तक बढ़ा

अरविंद केजरीवाल का दावा- मनीष सिसोदिया के आवास पर CBI की छापेमारी के बाद गुजरात में AAP का मत प्रतिशत 4 फीसदी तक बढ़ा

Highlightsकेजरीवाल ने कहा कि अगर सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाता है तो यह मत प्रतिशत छह फीसदी तक बढ़ जाएगा।उन्होंने कहा कि सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर छापा मारा, उनके गांव गयी तथा उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दिया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी के बाद गुजरात में उनकी पार्टी के वोट शेयर में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के गिरफ्तार होने तक यह बढ़कर छह प्रतिशत हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "ईमानदारी का प्रमाणपत्र" दिया है। बता दें कि पिछले महीने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के संबंध में सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर छापेमारी की थी। सिसोदिया आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामित 15 लोगों और संस्थाओं में शामिल हैं।

आप प्रमुख ने कहा कि सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर छापा मारा, उनके गांव गए और उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ फर्जी केस दर्ज उन्होंने जांच का स्वागत किया लेकिन मानहानि के मामले की धमकी नहीं दी। उन्होंने ये भी कहा कि सीबीआई पर उनके डिप्टी सीएम को गिरफ्तार करने का दबाव है।

भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या वह कुछ गलत हैं यदि वह स्कूल और अस्पताल बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे दोनों बच्चे आईआईटी में पढ़े हैं। मैं भारत के हर बच्चे को समान शिक्षा देना चाहता हूं। केजरीवाल और आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने आप विधायकों को पाला बदलने के लिए पैसे की पेशकश की है। गौरतलब है कि आप सरकर यह बताने के लिए सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लेकर आयी कि दिल्ली में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' विफल हो गया है।

Web Title: Arvind Kejriwal says AAP's vote share up by 4 percent in Gujarat since CBI raid on Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे