अरविंद केजरीवाल का 2 दिन बाद इस्तीफा, इस दिन छोड़ देंगे सरकारी बंगला, 'जब तक जनता फैसला नहीं..'

By आकाश चौरसिया | Published: September 15, 2024 04:09 PM2024-09-15T16:09:50+5:302024-09-15T16:13:04+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी दफ्तर से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आए हुए लोगों के बीच ये भी ऐलान कर दिया कि वो दो दिन बाद ही पद से इस्तीफा देंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें भारी मतों से वोट देगी।  

Arvind Kejriwal resigns after 2 days will leave the government bungalow | अरविंद केजरीवाल का 2 दिन बाद इस्तीफा, इस दिन छोड़ देंगे सरकारी बंगला, 'जब तक जनता फैसला नहीं..'

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअरविंद केजरीवाल अगले 2 दिन बाद देंगे इस्तीफाइस बात का जिक्र उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाअब वो इस्तीफे के कुछ दिनों के भीतर अपना सरकारी बंगला देंगे, सामने आई तारीख

नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल दो दिन बाद पद से इस्तीफा दे देंगे। इस बात का जिक्र उन्होंने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह दिया। इसके साथ ही कह दिया कि जब तक जनता अपनी फैसला नहीं सुना देती कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार नेता है, तब तक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। ये भी अपील की इस बार के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मत देकर पार्टी को बहुमत दें और फिर कहीं जाकर मैं सत्ता में मिली कुर्सी पर बैठूंगा। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी दफ्तर से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आए हुए लोगों के बीच ये भी ऐलान कर दिया कि वो दो दिन बाद ही पद से इस्तीफा देंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें भारी मतों से वोट देगी।  

सूत्रों ने रविवार को इंडिया टुडे को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने आज अपने इस्तीफे की घोषणा की, अगले 15 दिनों में अपना बंगला छोड़ देंगे। सूत्रों ने यह भी बताया कि केजरीवाल मंगलवार को इस्तीफा देंगे। दिल्ली में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण को लेकर पिछले साल बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।

उन्होंने कहा, "मैं देश के सारे गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़ कर विनती करना चाहता हूं अब अगर प्रधानमंत्री फर्जी केस करके आपको जेल में डालें तो इस्तीफा मत देना। किसी हालत में इस्तीफा मत देना, जेल से सरकार चलाना। ऐसा नहीं है कि हम पद के लालची हैं इसलिए क्योंकि हमारे लिए हमारा संविधान जरूरी है जनतंत्र को बचाना जरूरी है। इतनी भारी बहुमत से चुनी सरकार को आप जेल में डालकर कहोगे इस्तीफा दे।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण हम काम नहीं कर पाएंगे। यहां तक ​​कि उन्होंने भी हम पर पाबंदियां लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी... अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं चुने जाने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। चुनाव फरवरी में होने हैं। मैं मांग करता हूं कि नवंबर में महाराष्ट्र चुनावों के साथ चुनाव कराए जाएं। चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री होगा। अगले 2-3 दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री पर फैसला होगा।"

Web Title: Arvind Kejriwal resigns after 2 days will leave the government bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे