Arvind Kejriwal Resignation News Live Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा है। दिल्ली AAP विधायक दल का नेता चुना गया है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आज दिल्ली की आप विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें दिल्ली के अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सर्वसम्मति से आतिशी को दी गई है। विपरीत परिस्थितियों में हमें ये जिम्मेदारी देनी पड़ी। जिस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम ने साजिश रची।
गोपाल राय ने बताया कि जिस तरह से देश में सरकारें गिराई गईं दिल्ली सरकार को गिराने के प्रयास किए गए। ऐसे सभी प्रयासों को विफल करते हुए आप ने एकता और कायम रखा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जेल से इस्तीफा देने का प्रयास किया। भाजपा सरकार को गिरा सकें। लेकिन दिल्ली के लोगों के हित में अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया जेल से इस्तीफा नहीं देंगे।
वहीं से सरकार नहीं चलाएंगे। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद अपनी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी के साथ है। उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए वह किया जो आज तक भारत में किसी अन्य राज्य सरकार ने नहीं किया है। बाहर आने के बाद उन्होंने लोगों की अदालत में जाने का फैसला किया और जब तक लोग उन्हें एक बार फिर से सीएम नहीं चुन लेते, तब तक वह सीएम नहीं बने रहेंगे।
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है। चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें। मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है।
केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दे देंगे। आतिशी पार्टी और सरकार का प्रमुख चेहरा हैं और वह वित्त, शिक्षा एवं पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) समेत कई विभागों का कार्यभार संभालती हैं।