'मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि...', अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर जनता की अदालत में हिस्सा लिया, देखें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 22, 2024 12:54 PM2024-09-22T12:54:17+5:302024-09-22T12:55:47+5:30

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "... मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि मैं भ्रष्टाचार करने नहीं आया था, मुझे सत्ता का लालच, CM की कुर्सी की भूख नहीं है, मैं पैसे कमाने नहीं आया।"

Arvind Kejriwal participated in Janta Ki Adalat at Jantar Mantar watch AAP says resigned because | 'मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि...', अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर जनता की अदालत में हिस्सा लिया, देखें

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

Highlightsहमने 2013 में साबित कर दिया कि ईमानदारी से चुनाव लड़े भी जा सकते हैं- केजरीवालमोदी जी ने हमारे ऊपर देश का सबसे कठोर कानून लगाया - केजरीवालमैं पैसे कमाने नहीं आया, पैसे कमाने होते तो मैं इनकम टैक्स की नौकरी करता - केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता की अदालत में शामिल होने के लिए रविवार को जंतर-मंतर पहुंचे। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व अन्य AAP नेता भी मंच पर उपस्थित थे। अरविंद केजरीवाल ने जनता की अदालत को संबोधित किया। 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। आज यहां जंतर-मंतर पर पुराने दिन याद आ गए। मुझे आज भी तारीख याद है, 4 अप्रैल 2011 का दिन था जब आज़ाद भारत का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन अन्ना आंदोलन यहां से शुरू हुआ था। उस वक्त की सरकार हमें चैलेंज करती थी कि चुनाव लड़कर दिखाओ और जीतकर दिखाओ, चुनाव लड़ने के लिए पैसा, गुंडे, आदमी चाहिए थे और हमारे पास यह सब नहीं था। हमारे पास न पैसा था न आदमी थे न गुंडे थे, हम चुनाव कैसे लड़ते, फिर हम चुनाव लड़ लिए और जनता ने हमें जीता दिया... देश में हमने 2013 में साबित कर दिया कि ईमानदारी से चुनाव लड़े भी जा सकते हैं और ईमानदारी से चुनाव जीते भी जा सकते हैं।"

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "... मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि मैं भ्रष्टाचार करने नहीं आया था, मुझे सत्ता का लालच, CM की कुर्सी की भूख नहीं है, मैं पैसे कमाने नहीं आया, पैसे कमाने होते तो मैं इनकम टैक्स की नौकरी करता था, उसमें करोड़ो रुपए कमा लेता बल्कि हम तो देश के लिए आए थे।"

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मोदी जी ने हमारे ऊपर देश का सबसे कठोर कानून लगाया, PMLA कानून, इसमें बेल भी नहीं मिलती लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हम सभी को बेल दे दी... मैं इस दाग के साथ नहीं जी सकतकाम करना तो दूर की बात, मैं इस दाग के साथ जी भी नहीं सकता।"

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में केवल इज्जत कमाई है... आज जब मैंने इस्तीफा दिया है, कुछ दिन में मैं मुख्यमंत्री आवास खाली कर दूंगा, आज दिल्ली में मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है... मैंने दस साल में केवल आपका आशीर्वाद कमाया है..."

Web Title: Arvind Kejriwal participated in Janta Ki Adalat at Jantar Mantar watch AAP says resigned because

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे