पीएम मोदी से मिलकर अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली देश की राजधानी है, मिलकर काम करें

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 21, 2019 01:15 PM2019-06-21T13:15:58+5:302019-06-21T13:42:13+5:30

केजरीवाल ने कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। मैंने उनसे यह भी कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए यह महत्पूर्ण हो जाता है कि दिल्ली और केंद्र सरकार विकास के लिए मिलकर का करें।''

Arvind Kejriwal meets PM Narendra Modi, says Delhi & Centre work together for the development | पीएम मोदी से मिलकर अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली देश की राजधानी है, मिलकर काम करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।केजरीवाल के मुताबिक, उन्होंने पीएम को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और मिलकर काम करने की बात कही।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वह पीएम मोदी से संसद में मिले।

केजरीवाल ने कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। मैंने उनसे यह भी कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए यह महत्पूर्ण हो जाता है कि दिल्ली और केंद्र सरकार विकास के लिए मिलकर का करें।''


सीएम केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से पानी की समस्या को लेकर भी बात की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''दिल्ली सरकार बारिश के मौसम में यमुना का पानी इकट्ठा करने की योजना बना रही है। एक सीजन का पानी दिल्लीवालों की एक साल की जरूरतों को पूरा कर सकता है। इसके लिए केंद्र से मदद के लिए निवेदन किया।''

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ''प्रधानमंत्री को मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।''


एक और ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए दिल्ली सरकार ने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो और दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है, जिसे लेकर वह विवादों में घिरे हैं। उनके इस कदम को दिल्ली के अगले विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों को लुभाने के लिए चली गई उनकी सियासी चाल के रूप में राजनीतिक पंडित देख रहे हैं। 

वहीं, दिल्ली सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के बीच तल्खियां अक्सर सामने आती रही हैं। सीएम केजरीवाल पीएम मोदी के खिलाफ निशाना साधने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत को लेकर भी केजरीवाल सरकार मोदी सरकार पर निशाना साध चुकी है। 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बिहार में बच्चों की मौत हो रही है, क्या उनकी बीमारी का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत नहीं हो सकता है? उनका इलाज क्यों नहीं हो रहा है? 

Web Title: Arvind Kejriwal meets PM Narendra Modi, says Delhi & Centre work together for the development

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे