केजरीवाल कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किसको कौन सा पद मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2020 03:56 PM2020-02-17T15:56:03+5:302020-02-17T15:58:31+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को दिल्ली जल बोर्ड का जिम्मा सौंपा है।

arvind kejriwal finalised Portfolio allocation in delhi govt know all Departments charge | केजरीवाल कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किसको कौन सा पद मिला

सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। सत्येंद्र जैन को दिल्ली जल बोर्ड का जिम्मा सौंपा गया। पर्यावरण मंत्रालय कैलाश गहलोत की जगह गोपाल राय संभालेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मनीष सिसोदिया की जगह राजेंद्र पाल गौतम संभालेंगे। वहीं, अरविंद केजरीवाल इस बार भी अपने पास कोई विभाग नहीं रख रहे हैं।

वहीं, मनीष सिसोदिया के पास उपमुख्यमंत्री पद के अलावा, शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सतर्कता, पर्यटन, सर्विसेस, कला, संस्कृति और भाषा विभाग सौंपा गया है। 


अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाल लिया। दिल्ली सचिवालय में उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, राजेन्द्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और गोपाल राय ने भी दिल्ली सचिवालय में पदभार संभाला। 

नये मंत्रियों ने कहा कि विभाग अधिसूचित किये जाने के बाद दिल्ली सरकार के भावी कार्य का रोडमैप प्राथमिकता होगी। पदभार ग्रहण करने के बाद गहलोत ने कहा कि ‘गारंटी कार्ड’ में उल्लेखित बिंदुओं को पूरा करना प्राथमिकता होगी। राय ने भी कहा कि ‘गारंटी कार्ड’ और चुनाव घोषणापत्र में किये गये वादों को पूरा करना नयी सरकार की प्राथमिकता होगी।

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केजरीवाल ने एक गारंट कार्ड जारी किया था जिसमें विद्यार्थियों के लिए मुफ्त बस सेवाएं और 24 घंटे जलापूर्ति का वादा किया गया था। गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जिस तरह हमने पिछले पांच साल काम किया, उसी तरह हम दिल्ली को सुरक्षित और सुंदर शहर बनाने के लिए काम करते रहेंगे।’’

Web Title: arvind kejriwal finalised Portfolio allocation in delhi govt know all Departments charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे