दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी पर तमतमाए अरविंद केजरीवाल, बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

By गुणातीत ओझा | Published: June 6, 2020 01:15 PM2020-06-06T13:15:14+5:302020-06-06T13:15:14+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐप पर दिल्ली के सभी अस्पतालों की जानकारी है लेकिन दिल्ली के कुछ अस्पताल बेड की गलत जानकारी दे रहे हैं। केजरीवाल ने ऐसे अस्पतालों को कार्रवाई की चेतावनी दी है।

arvind kejriwal digital press confrence over bed availibity in corona hospitals | दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी पर तमतमाए अरविंद केजरीवाल, बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी पर तमतमाए अरविंद केजरीवाल, दी कार्रवाई की चेतावनी

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐप पर दिल्ली के सभी अस्पतालों की जानकारी है लेकिन दिल्ली के कुछ अस्पताल बेड की गलत जानकारी दे रहे हैं।उन्होंने ऐसे अस्पतालों को चेतवानी दी कि आप गलत हरकत कर रहे हैं, गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट अस्पतालों के साथ डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस की है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने प्राइवेट अस्पताल के मालिकों को लताड़ लगाते हुए कहा कि अस्पताल पारदर्शिता के साथ काम करे। उन्होंने ऐसे अस्पतालों को चेतवानी दी कि आप गलत हरकत कर रहे हैं, अस्पताल पहले शिकायत करते थे कि बेड नहीं है। ज्यादा कहने पर 20 से 50 हजार की मांग करते थे। उन्होंने कहा ऐसी ही शिकायतों के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने ऐप लॉन्च किया है। हमने ऐप में सारी जानकारी दे दी है कि कहां बेड उपलब्ध हैं और कहां नहीं, लेकिन लोग ऐसे टूट पड़े जैसे कि हमने यह जानकारी देकर गड़बड़ी कर दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, "देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट दिल्ली में हो रहे हैं। कुछ चंद निजी अस्पताल इस महामारी के दौरान बेड की काला बाजारी कर रहे हैंष। पिछले मंगलवार को हमने एक ऐप लॉन्च किया था, जिसमें बेड की जानकारी सार्वजनिक थी। सभी निजी अस्पताल गलत नहीं कर रहे, कुछ चंद अस्पताल गलत हरकत कर रहे हैं। इस ऐप में सभी अस्पतालों की सूची डाली गई है ताकि आम लोगों को खाली बेड की जानकारी मिल सके।"

केजरीवाल ने आगे कहा, "निजी अस्पताल धमकी दे रहे हैं तो उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि आपको कोरोना मरीजों का इलाज करना होगा। ऐसे निजी अस्पतालों की सूची बनाई जा रही है। हमारी टीम इस पर काम कर रही है। 20 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए खाली रखने ही होंगे।"

Web Title: arvind kejriwal digital press confrence over bed availibity in corona hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे