केजरीवाल ने बीजेपी की जीत को बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी को दी बधाई

By भाषा | Published: May 23, 2019 10:45 PM2019-05-23T22:45:24+5:302019-05-23T22:45:24+5:30

इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से भी भाजपा को जीत की बधाई देते हुये कहा गया था कि प्रजातंत्र में जनादेश सबसे पवित्र माना जाता है और पार्टी इसका सम्मान करती है।

Arvind Kejriwal Congratulates BJP For Historic Win lok sabha election 2019 | केजरीवाल ने बीजेपी की जीत को बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी को दी बधाई

केजरीवाल ने बीजेपी की जीत को बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी को दी बधाई

Highlightsदिल्ली की सातों सीट पर भाजपा ने निर्णायक बढ़त बनायी हुयी है।आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘मैं अपनी पार्टी की तरफ से भाजपा को बधाई देता हूं।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिये नरेन्द्र मोदी को बधाई देता हूं और दिल्ली के लोगों की भलाई के लिये उनके साथ काम के लिये आशान्वित हूं।’’

इससे पहले पार्टी की ओर से भी भाजपा को जीत की बधाई देते हुये कहा गया था कि प्रजातंत्र में जनादेश सबसे पवित्र माना जाता है और पार्टी इसका सम्मान करती है। ज्ञात हो कि दिल्ली की सात सीटों पर पूरे दमखम से लड़ रही आप एक भी सीट जीतने में नाकाम रही। पार्टी ने सिर्फ पंजाब में एक सीट पर बढ़त बनायी हुयी है।

दिल्ली की सातों सीट पर भाजपा ने निर्णायक बढ़त बनायी हुयी है। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘मैं अपनी पार्टी की तरफ से भाजपा को बधाई देता हूं। हम नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनायें भी देते हैं।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी आशा करती है कि वह (मोदी) अच्छा काम करेंगे। 

Web Title: Arvind Kejriwal Congratulates BJP For Historic Win lok sabha election 2019