अटल जी के निधन के बाद केजरीवाल के केक काटने की तस्वीर वायरल, जानें क्या है हकीकत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 17, 2018 05:51 AM2018-08-17T05:51:44+5:302018-08-17T05:51:44+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 16 अगस्त को जन्मदिन था। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन के कारण से उन्होंने जन्मदिन के जश्न को स्थगित कर दिया था।

arvind kejriwal birthday celebration after atal bihar vajpayee death viral photo | अटल जी के निधन के बाद केजरीवाल के केक काटने की तस्वीर वायरल, जानें क्या है हकीकत

अटल जी के निधन के बाद केजरीवाल के केक काटने की तस्वीर वायरल, जानें क्या है हकीकत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 16 अगस्त को जन्मदिन था। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन के कारण से उन्होंने जन्मदिन के जश्न को स्थगित कर दिया था। इसी बीच उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जनकर वायरल हो रही है। इस फोटो में वह केक काटते नजर आ रहे हैं।

बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री केक काटकर अपना 50वां जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा है रहा है कि अटल जी के निधन के बाद केजरीवाल अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। अलग अलग तरह की प्रतिरक्रियाएं इस पर आ रही हैं।



ऐसे में तूल पकड़ता देख आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया रणनीतिकार अंकित कहा कहना है कि जब गुरुवार सुबह कुछ कार्यकर्ता सीएम आफिस केजरीवाल का जन्मदिन मनाने पहुंचे तो अटल जी की हालत नाजुक होने की खबर लगातार आनी शुरू हो गयी।  वहीं, तस्वीर सुबह 8 बजे की बातई जा रही हैजब कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के घर आये हुए थे। तभी उन्होंने उनके साथ केक भी काटा।

वहीं, इसके बाद अटल जी की सूचना के बाद उन्होंने जन्मदिन का जश्न ना मनाने की बात कही है। लेकिन तस्वीर सोशल मीडिया पर अलग ही रूप में पेश किया गया।अंकित ने लिखा है कि हे भक्तों, मुझे तुम लोगों से ज्यादा उम्मीद तो नहीं है पर कम से कम उस व्यक्ति की मौत के नाम पर राजनीति तो मत करो जिसने सारी ज़िन्दगी राजनीति से ऊपर उठकर राजधर्म निभाया। ज्यादा कुछ नहीं कहूँगा क्यूंकि जो सच है वो सच है। तुम लोग बाकि 50,000 तरीके के झूठ फैलाते हो, मैं कभी दुखी नहीं होता पर आज अटल जी की मृत्यु पर राजनीती करके तुम लोगों ने वाकई आपनी नीचता का परिचय दिया है। खैर वायरल होने वाली फोटो सच है या झूठ पता नहीं चला है।

Web Title: arvind kejriwal birthday celebration after atal bihar vajpayee death viral photo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे