दिल्ली सरकार की इफ्तार पार्टी में साथ नजर आये विजेंद्र गुप्ता और अरविंद केजरीवाल, नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई नेता

By विनीत कुमार | Published: June 4, 2019 09:07 AM2019-06-04T09:07:34+5:302019-06-04T09:07:34+5:30

इस इफ्तार पार्टी में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप के संजय सिंह सहित पार्टी के कई नेता और विधायक भी मौजूद रहे।

Arvind Kejriwal and Vijender Gupta came together in iftar party congress leaders absent | दिल्ली सरकार की इफ्तार पार्टी में साथ नजर आये विजेंद्र गुप्ता और अरविंद केजरीवाल, नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई नेता

दिल्ली सरकार की इफ्तार पार्टी में साथ नजर आये विजेंद्र गुप्ता और अरविंद केजरीवाल, नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई नेता

Highlightsदिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने दी इफ्तार पार्टी, नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई नेताइफ्तार पार्टी में बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल को अपने हाथ से खिलाया खाने का एक कौर

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली सरकार की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में दोस्ताना अंदाज में नजर आये। साथ ही बीजेपी नेता ओपी शर्मा भी मौजूद रहे।

हालांकि, इस पूरे दावत के दौरान कांग्रेस के नेता नजर नहीं आये। 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का कोई नेता मौजूद नहीं है। कांग्रेस ने पिछली बार भी केजरीवाल के इफ्तार पार्टी में हिस्सा नहीं लिया था।
 
आम तौर पर विधानसभा में और सदन के बाहर भी केजरीवाल पर हमेशा निशाना साधने वाले विजेंद्र गुप्ता ने इस मौके पर केजरीवाल को खाने का एक कौर भी खिलाया। इस दौरान कई पत्रकार भी मौजूद थे। 


इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह एक साथ आने का एक मौका था और इसका राजनीति से कोई ताल्लुक नहीं है। गुप्ता ने मीडिया से कहा, 'मैंने बहुत बार केजरीवाल से कहा है कि दिल्ली के लोगों के लिए हमें बहस में नहीं पड़ना चाहिए और शहर के विकास के लिए काम करना चाहिए।'

दिल्ली सरकार की ओर से दी गई इस इफ्तार पार्टी में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप के संजय सिंह सहित पार्टी के कई नेता और विधायक मौजूद रहे।

बता दें कि सोमवार को ही केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए महिलाओं के लिए मेट्रो और डीटीसी में सफर मुफ्त करने के प्रस्ताव का ऐलान किया था। केजरीवाल ने इस योजना को 2-3 महीने के अंदर लागू कर देने की घोषणा की। हालांकि, विजेंद्र गुप्ता ने इसे दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का शिगूफा बताया।

Web Title: Arvind Kejriwal and Vijender Gupta came together in iftar party congress leaders absent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे