अमित शाह के '50 साल तक' वाले बयान पर विपक्ष का हमला, 'ये बीजेपी का अहम बोल रहा है'

By पल्लवी कुमारी | Published: September 10, 2018 11:58 AM2018-09-10T11:58:37+5:302018-09-10T16:07:09+5:30

AAP chief Arvind Kejriwal on Amit Shah's statement: भारतीय जनता पार्टी ( बीजपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार( 10 सिंतबर ) को दावा किया कि 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी ही जीतेगी और 2019 के बाद 50 साल तक पार्टी को हराने वाला कोई नहीं होगा।

Arvind kejriwal and omar abdullah hist on amit shah for saying bjp will rule 50 years | अमित शाह के '50 साल तक' वाले बयान पर विपक्ष का हमला, 'ये बीजेपी का अहम बोल रहा है'

अमित शाह के '50 साल तक' वाले बयान पर विपक्ष का हमला, 'ये बीजेपी का अहम बोल रहा है'

नई दिल्ली, 10 सितंबर:  भारतीय जनता पार्टी ( बीजपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार( 10 सिंतबर ) को दावा किया कि 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी ही जीतेगी और 2019 के बाद 50 साल तक पार्टी को हराने वाला कोई नहीं होगा। अमित शाह का यह बयान वायरल हो रहा है। विपक्ष ने इस बयान की आलोचना की है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार की सुबह ट्वीट करते हुए कहा, क्या वे (अमित शाह) संविधान में इस तरह से संशोधन करने की योजना बना रहे हैं कि उसके बाद कोई भी मुक्त निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा देश में?


वहीं, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाअमित शाह के इस बयान के लिए उन पर निशाना साधाते हुए कहा,  यदि मतदाताओं के बारे में मुझे पता है तो वह खुद के इग्नोर होने पर नफरत जैसा महसूस करते हैं। वह ऐसे अंहकार और घमंड को तोड़ ही देते हैं।


गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के दूसरे एवं अंतिम दिन अमित शाह के संबोधन की जानकारी देते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री समेत पार्टी नेताओं ने जरा भी विश्राम नहीं किया है । 

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी 300 लोकसभा क्षेत्रों में गए और चुनाव को छोड़ दें तो वे इस दौरान 100 लोकसभा क्षेत्रों में सरकारी कार्यक्रमों में गए । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले वे शेष संसदीय क्षेत्रों में भी जायेंगे । 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा,  ''जहां हमारे प्रधानमंत्री इतनी मेहनत कर रहे हैं तब 2019 का चुनाव तो हम जीतेंगे ही । 2019 के बाद 50 साल तक हमें कोई हटाने वाला नहीं होगा ।''

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अमित शाह ने अपने इस संदर्भ में कांग्रेस से तुलना करते हुए कहा कि 1947 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कई दशकों तक उसे कोई चुनौती देने वाला नहीं था। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

 

English summary :
Bharatiya Janata Party (BJP) president Amit Shah claimed that the 2019 Lok Sabha elections will be won by the BJP and after 2019 Lok Sabha Chunav results, there will be no one to defeat the party for the next 50 years. Amit Shah's '50 year' statement is getting viral. The opposition has criticized this statement. Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal has tweeted on Amit Shah's '50 year' statement.


Web Title: Arvind kejriwal and omar abdullah hist on amit shah for saying bjp will rule 50 years