अरुणाचल प्रदेश ने सीमावर्ती इलाकों के विकास में केंद्र से मदद का आग्रह किया

By भाषा | Published: January 18, 2021 09:54 PM2021-01-18T21:54:42+5:302021-01-18T21:54:42+5:30

Arunachal Pradesh urges Center for help in development of border areas | अरुणाचल प्रदेश ने सीमावर्ती इलाकों के विकास में केंद्र से मदद का आग्रह किया

अरुणाचल प्रदेश ने सीमावर्ती इलाकों के विकास में केंद्र से मदद का आग्रह किया

ईटानगर, 18 जनवरी अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोवना मेन ने केंद्र से राज्य के सीमावर्ती इलाकों के विकास में मदद का आग्रह किया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बजट पूर्व डिजिटल तरीके से आयोजित बैठक में मेन ने चीन, म्यांमा और भूटान के साथ लगे सीमाई इलाके को विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत-चीन सीमा के पास के इलाकों को विकसित किया जाना और सड़कों का निर्माण किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि सीमा के पास की स्थायी और देशभक्त आबादी किसी भी विदेशी दुस्साहस को रोकने का काम कर सकें।’’

अरुणाचल प्रदेश के वित्त मंत्री मेन ने राज्य में भारत-चीन सीमा के पास आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए केंद्र द्वारा एक समग्र योजना को मंजूरी देने के लिए सीतारमण के सहयोग का आग्रह किया। मेन ने केंद्रीय योजनाओं के तहत बिना किसी शर्त के केंद्र से कोष भी जारी करने का आग्रह किया।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर भी जोर दिया। मेन ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान अब कोविड-19 की स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने, जान बचाने और लोगों की आजीविका बनाए रखने पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh urges Center for help in development of border areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे