Arunachal Pradesh panchayat bypolls: पंचायत उप चुनावों में बीजेपी ने 130 में से 102 सीट पर किया कब्जा, कांग्रेस और एनपीपी का जानें हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2022 09:59 PM2022-07-06T21:59:58+5:302022-07-06T22:01:39+5:30

Arunachal Pradesh panchayat bypolls: अरुणाचल प्रदेश में पंचायत की 130 सीट पर और जिला परिषद की एक सीट पर 12 जुलाई को उप चुनाव होना है।

Arunachal Pradesh panchayat bypolls BJP bags 102 of 130 seats unopposed congress npp other 12 seat | Arunachal Pradesh panchayat bypolls: पंचायत उप चुनावों में बीजेपी ने 130 में से 102 सीट पर किया कब्जा, कांग्रेस और एनपीपी का जानें हाल

लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये दिन रात काम कर रहे हैं।

Highlightsपंचायत मंत्री बामांग फेलिक्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद दिया। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों का मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास है।

Arunachal Pradesh panchayat bypolls: अरुणाचल प्रदेश में अगले हफ्ते होने वाले पंचायत उप चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 130 में से 102 सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज की है। पंचायत मंत्री बामांग फेलिक्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रदेश में पंचायत की 130 सीट पर और जिला परिषद की एक सीट पर 12 जुलाई को उप चुनाव होना है। फेलिक्स ने बताया कि पंचायत की 130 सीट में से भारतीय जनता पार्टी ने 102 सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि 14 अन्य सीट पर कांग्रेस, एनपीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर इस जीत के लिये कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद दिया। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों का मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास है जो लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये दिन रात काम कर रहे हैं।

देश के सबसे स्वच्छ शहर में 102 वर्षीय महिला ने किया सफाई के लिए मतदान

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नगर निगम चुनाव में बुधवार को 102 वर्ष की एक महिला ने वोट डालकर अन्य मतदाताओं के लिए नजीर पेश की। अधिकारियों ने बताया कि गौराबाई मंडलोई (102) ने कनाड़िया क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में मतदान किया।

मंडलोई ने कहा कि उनकी स्मृति धुंधली होने से उन्हें यह तो याद नहीं है कि वह अब तक कितने चुनावों में वोट डाल चुकी हैं, लेकिन वह अपनी शादी के बाद से लगातार मतदान कर रही हैं। देश के सबसे स्वच्छ शहर की 102 वर्षीय नागरिक ने ठेठ मालवी बोली में कहा,‘‘नगर निगम चुनावों में वोट डालने के बाद मुझे उम्मीद है कि मेरी गली साफ बनी रहेगी।’’

Web Title: Arunachal Pradesh panchayat bypolls BJP bags 102 of 130 seats unopposed congress npp other 12 seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे