Arunachal Pradesh Panchayat ByElection: 12 जुलाई को जिला परिषद की एक और 130 ग्राम पंचायत सीट पर उपचुनाव, 101 मतदान केंद्र, 7,000 मतदाता, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2022 07:57 PM2022-06-07T19:57:30+5:302022-06-07T19:58:51+5:30

Arunachal Pradesh Panchayat ByElection: निचले सुबनसिरी में सर्वाधिक 41 ग्राम पंचायत सीट रिक्त हैं। इसके बाद ऊपरी सुबनसिरी में 11, निचली दिबांग घाटी में नौ, पूर्वी सियांग और पश्चिमी सियांग में सात-सात तथा पूर्वी और पश्चिमी कामेंग जिलों में छह-छह सीटें रिक्त हैं।

Arunachal Pradesh Panchayat ByElection 130 gram panchayat seat and one Zilla Parishad July 12, 101 polling stations, 7000 voters | Arunachal Pradesh Panchayat ByElection: 12 जुलाई को जिला परिषद की एक और 130 ग्राम पंचायत सीट पर उपचुनाव, 101 मतदान केंद्र, 7,000 मतदाता, जानिए

Arunachal Pradesh Panchayat ByElection: 12 जुलाई को जिला परिषद की एक और 130 ग्राम पंचायत सीट पर उपचुनाव, 101 मतदान केंद्र, 7,000 मतदाता, जानिए

Highlightsविजयनगर प्रशासनिक उपमंडल में एक जिला परिषद सीट और 40 ग्राम पंचायत सीट पर चुनाव को लंबित रखा गया है।अदालती मामले लंबित होने के कारण 11 सीट को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।उम्मीदवारों का निधन होने या विजेता उम्मीदवारों के इस्तीफे जैसे कारणों से रिक्त पड़ी 131 सीट पर चुनाव होंगे।

Arunachal Pradesh Panchayat ByElection: अरुणाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 जुलाई को जिला परिषद की एक सीट के साथ ही 130 ग्राम पंचायत सीट पर उपचुनाव कराए जाने की मंगलवार को घोषणा की।

राज्य निर्वाचन आयुक्त हेगे कोजीन ने यहां मीडियाकर्मियों को बताया कि बहरहाल, कानून-व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक मुद्दों के कारण चांगलांग जिले के तहत विजयनगर प्रशासनिक उपमंडल में एक जिला परिषद सीट और 40 ग्राम पंचायत सीट पर चुनाव को लंबित रखा गया है।

कोजीन ने बताया कि निर्वाचन न्यायाधिकरण और गुवाहाटी उच्च न्यायालय की ईटानगर पीठ के समक्ष अदालती मामले लंबित होने के कारण 11 सीट को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2020 में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अस्वीकृत होने, पात्र उम्मीदवारों की अनुपलब्धता, दलबदल विरोधी कानून के तहत उम्मीदवारों को अयोग्य ठहराए जाने, कानून-व्यवस्था की समस्या, उम्मीदवारों का निधन होने या विजेता उम्मीदवारों के इस्तीफे जैसे कारणों से रिक्त पड़ी 131 सीट पर चुनाव होंगे।

राज्य के 20 जिलों के 101 मतदान केंद्रों पर उपचुनाव होंगे और करीब 7,000 मतदाता इस दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि निचले सुबनसिरी में सर्वाधिक 41 ग्राम पंचायत सीट रिक्त हैं। इसके बाद ऊपरी सुबनसिरी में 11, निचली दिबांग घाटी में नौ, पूर्वी सियांग और पश्चिमी सियांग में सात-सात तथा पूर्वी और पश्चिमी कामेंग जिलों में छह-छह सीटें रिक्त हैं। अधिकारी ने बताया कि पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी 23 जून को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 जून है। कोजीन ने बताया कि मतगणना 16 जुलाई को होगी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श के लिए हाल में एक बैठक की गई थी, जिसमें स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सहित प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की गई।’’

आयोग ने चुनाव तैयारियों को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी। पंचायत उपचुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा कर्मियों के अलावा 500 से अधिक निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारियों की अनुशंसा पर आवश्यकतानुसार निर्वाचन पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे, जबकि बाहर से दो विशेष पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेंगे। अरुणाचल में कुल 8,145 ग्राम पंचायत और 242 जिला परिषद सीट हैं। 

Web Title: Arunachal Pradesh Panchayat ByElection 130 gram panchayat seat and one Zilla Parishad July 12, 101 polling stations, 7000 voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे