सर्जिकल स्ट्राइक के 'हीरो' डी एस हुड्डा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, तो अरुण जेटली ने ऐसे साधा निशाना

By विनीत कुमार | Published: February 23, 2019 08:36 AM2019-02-23T08:36:30+5:302019-02-23T10:45:04+5:30

बीजेपी लंबे समय से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उठे सवालों के बाद कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाती रही है।

arun jaitley blog says appointment d s hooda shows congress needs lesson on national security | सर्जिकल स्ट्राइक के 'हीरो' डी एस हुड्डा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, तो अरुण जेटली ने ऐसे साधा निशाना

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो रहे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा को कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खास 'विजन डॉक्यूमेंट' बनाने की जिम्मेदारी दिये जाने की खबरों के बीच अरुण जेटली ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है। जेटली ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस कदम से यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस पार्टी देर से ही सही लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की बात मान रही है।

बीजेपी लंबे समय से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उठे सवालों के बाद कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाती रही है। वहीं, कांग्रेस यह कहती रही है कि उसने केवल सर्जिकल स्ट्राइक के राजनीतिकरण किये जाने का विपोध किया था।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जनरल हुड्डा के बड़े अनुभव को स्वीकार करते हुए कहा, 'मुझे थोड़ा भी संदेह नहीं है कि वे इस पुरानी पार्टी को कुछ मूल्यवान सुझाव देंगे।' 
 
अपने ब्लॉग में जेटली ने साथ ही लिखा कि रिटायर्ड जनरल को अपने साथ जोड़ने की कोशिश यह दिखाता है कि कांग्रेस को करीब आधी सदी तक सरकार चलाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पाठ की जरूरत है। जेटली ने साथ ही लिखा कि कांग्रेस यह दिखाने की कोशिश न करे कि आतंकवाद से लड़ाई कैसे करे, इस मुद्दे पर भारत बंटा हुआ है।

जेटली ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सलाहकार समिति की प्रमुख पार्टी के नेताओं को बतायेंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक कोई रोज-रोज के काम जैसा नहीं था जिसे पहले भी कई बार किया गया हो, बल्कि भारत के लिहाज से एक अहम कदम था।' 

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद 20 सितंबर, 2016 को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तानी नियंत्रण वाले क्षेत्र में दाखिल होते हुए बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए कई आतंकी ठिकानो को नष्ट किया था।

English summary :
Arun Jaitley took a dig at the opposition party (Congress) amidst reports of retired Lieutenant General Deependra Singh Hooda, the hero of the surgical strike, to be given the responsibility of creating a special "Vision Document" for the national security on behalf of the Congress ahead of Lok Sabha Elections 2019. Union Minsister Arun Jaitley said that this step indicates "belated and grudging recognition and acceptance" of the operation Surgical Strike.


Web Title: arun jaitley blog says appointment d s hooda shows congress needs lesson on national security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे