Article 370: अधीर रंजन की संसद में टिप्पणी पर सोनिया, राहुल ने जताई नाराजगी

By शीलेष शर्मा | Published: August 6, 2019 10:38 PM2019-08-06T22:38:43+5:302019-08-06T22:38:43+5:30

अधीर रंजन के बयान को लेकर सोनिया और राहुल इतने नाराज थे कि उन्होंने अधीर रंजन को यहां तक कह दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ठीक ढंग से करें अन्यथा पार्टी नये सिरे से विचार करेगी.

Article 370: Sonia & Rahul Gandhi express anger over remarks of Adhir Ranjan Chowdhury | Article 370: अधीर रंजन की संसद में टिप्पणी पर सोनिया, राहुल ने जताई नाराजगी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की कश्मीर के विभाजन को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस संसदीय दल के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कड़ी आपत्ति जताई है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी को उनके बयान को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि संसद में आने से पहले अब वे विशेष ब्रीफिंग में हर उस मुद्दे पर जो सदन में उठाया जाना है पार्टी की नीति को समाझकर आए. 

सोनिया की इस कड़ी फटकार के बाद अधीर रंजन ने सफाई दी कि उन्होंने जो कुछ  उसका मकसद यह कहना नहीं था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है, और यह अब द्विपक्षीय मुद्दा नहीं रह गया है. अधीर रंजन ने दलील दी कि जो कुछ उन्होंने कहा उसे भाजपा गलत ढंग से पेश कर रही है. अपनी सफाई देते हुए अधीर रंजन ने साफ किया कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को लेकर जो विवाद मध्यस्थता के मुद्दे पर उठा वह किसी से छिपा नहीं है, संयुक्त राष्ट्र संघ में यह मामला पहले से जा चुका है अत: वे केवल सरकार से सफाई मांग रहे थे. 

अधीर रंजन के बयान को लेकर सोनिया और राहुल इतने नाराज थे कि उन्होंने अधीर रंजन को यहां तक कह दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ठीक ढंग से करें अन्यथा पार्टी नये सिरे से विचार करेगी. गौरतलब है कि अधीर रंजन ने लोकसभा में आज 370 पर बोलते हुए यह कह डाला कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भी सरकार से सफाई मांगी और 1994 के संसद के उस प्रस्ताव को याद दिलाया जिसमें जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया गया है. 

लोकसभा में कांग्रेस नेता ने बोलते हुए कहा कि सरकार ने कायदे-कानून को बाहर फेंक दिया है और जम्मू कश्मीर को तोड़कर दो संघ शासित प्रदेश बना दिये है. उन्होंने यह भी कह डाला कि मुझे नहीं लगता कि आप पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बावत भी सोच रहे है. 

अधीर रंजन की इस टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह तमतमा गये और कहा कि हम कश्मीर के लिए अपनी जान तक दे देंगे. अधीर रंजन की इस टिपपणी से सदन में कांग्रेस को शर्मिदंगी उठानी पड़ी तब जब राहुलअ ौर सोनिया दोनों सदन में मौजूद थे. 

अधीर रंजन ने अपनी सफाई में यह भी कहा कि सरकार जो विधेयक और प्रस्ताव लाई हैै उसमें कही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जिक्र नहीं है.

Web Title: Article 370: Sonia & Rahul Gandhi express anger over remarks of Adhir Ranjan Chowdhury

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे