शिवराज चौहान ने जवाहर लाल नेहरू को बताया 'अपराधी', कांग्रेस हमलावर, दिग्विजय ने कहा- उनके पैरों की धूल भी नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 11, 2019 08:27 PM2019-08-11T20:27:52+5:302019-08-11T20:29:32+5:30

शिवराज सिंह चौहान द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ‘‘अपराधी’’ कहने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि  चौहान जवाहरलाल नेहरू के पैर की धूल भी नहीं हैं। ऐसे बयान देते समय उन्हें (चौहान) शर्म आनी चाहिए।

Article 370: Shivraj Chauhan calls Jawaharlal Nehru culprit of Kashmir, congress slams him | शिवराज चौहान ने जवाहर लाल नेहरू को बताया 'अपराधी', कांग्रेस हमलावर, दिग्विजय ने कहा- उनके पैरों की धूल भी नहीं

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर हमला तेज कर दिया है. राज्य के खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंंह ने शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार किया और कहा कि शिवराज अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री को इस बयान के लिए मूर्ख बताया है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर भूचाल आ गया है. दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में मीडिया से चर्चा करते हुए धारा 370 को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को अपराधी बताया था. उनका कहना था कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू 'अपराधी' थे. जब भारतीय फौज कश्मीर से पाकिस्तानी कबिलाईयों को खदेड़ते हुए आगे बढ़ रही थी, ठीक उसी वक्त नेहरू ने संघर्ष विराम की घोषणा कर दी. इस कारण जम्मू-कश्मीर का एक-तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में रह गया. अगर कुछ दिन और सीजफायर की घोषणा नहीं होती तो पूरा कश्मीर भारत का हो जाता.

शिवराज सिंह चौहान के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला तेज कर दिया है. राज्य के खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंंह तोमर ने कहा कि शिवराज के इस बयान पर तरस आता है कि नेहरु ने समयकाल परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि अगर आज कोई पिता निर्णय ले और आने वाले समय में उसके पुत्र पिता के निर्णय पर सवाल उठाएं तो ठीक नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जैसे मंझे हुए नेता से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी. तोमर ने कहा कि शिवराज अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, इसके चलते वे इस तरह के बयान दे रहे हैं.

खाद्य मंत्री के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने भी शिवराज सिंह चौहान के बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान से बड़ा मूर्ख कोई नहीं होगा, जो ऐसी बातें बोल रहा है. उन्होंने कहा कि नेहरु का सम्मान देश करता है. बच्चे उन्हें चाचा नेहरु के नाम से जानते हैं. अग्रवाल ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को अपने इस बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

'जवाहरलाल नेहरू के पैरों की धूल भी नहीं हैं शिवराज, उन्हें शर्म आनी चाहिए'

शिवराज सिंह चौहान द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ‘‘अपराधी’’ कहने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि  चौहान जवाहरलाल नेहरू के पैर की धूल भी नहीं हैं। ऐसे बयान देते समय उन्हें (चौहान) शर्म आनी चाहिए।

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, जिन्हें आधुनिक भारत का निर्माता, कहा जाता है..जिन्होंने आज़ादी के लिए संघर्ष किया, जिनके किए गए कार्य व देशहित में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनको मृत्यु के 55 वर्ष पश्चात आज अपराधी कह कर संबोधित करना बेहद आपत्तिजनक व निंदनीय है।’’

भाजपा ने किया बचाव

शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर जब कांग्रेस हमलावर हुई तो भाजपा ने बचाव में मैदानी मोर्चा संभाल लिया है. भाजपा की ओर से प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने चौहान के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि नेहरू के फैसलों की समीक्षा आज की वर्तमान पीढ़ी कर रही है. उनके इस निर्णय के कारण ही देश को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अग्रवाल ने कहा कि पार्टी के उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के बयान को वे समर्थन करते हैं.

Web Title: Article 370: Shivraj Chauhan calls Jawaharlal Nehru culprit of Kashmir, congress slams him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे