अनुच्छेद 370: प्रियंका गांधी ने प्लेन में राहुल से बात करती महिला का वीडियो किया शेयर, कश्मीर को लेकर विरोधियों पर निकाला गुस्सा

By भाषा | Published: August 25, 2019 02:55 PM2019-08-25T14:55:16+5:302019-08-25T14:58:25+5:30

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को संशोधित किए जाने के मोदी सरकार फैसले पर एकबार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें एक महिला प्लेन में राहुल गांधी से अपनी समस्याएं बताते हुए दिख रही है।

Article 370: Priyanka Gandhi Says Nothing more 'political' and 'anti-national' than ending democratic rights | अनुच्छेद 370: प्रियंका गांधी ने प्लेन में राहुल से बात करती महिला का वीडियो किया शेयर, कश्मीर को लेकर विरोधियों पर निकाला गुस्सा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रियंका गांधी ने कहा, ''लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करने से अधिक ‘राजनीतिक’ और‘राष्ट्र-विरोधी’ कुछ नहीं ।''प्रियंका ने एक वीडिया साझा कर कहा, ‘‘यह आखिर कब तक चलेगा? यह उन लाखों लोगों में से एक हैं जिनकी आवाज को ‘‘राष्ट्रवाद’’ के नाम पर दबाया जा रहा है।’'

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने विपक्ष पर जम्मू-कश्मीर मामले का ‘‘राजनीतिकरण’’ करने का आरोप लगाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करने से अधिक ‘‘राजनीतिक’’ और ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ कुछ नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाना बंद नहीं करेगी। अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद कश्मीर घाटी की स्थिति का जायजा लेने के लिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य प्रशासन ने शनिवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी, इसके बाद प्रतिनिधिमंडल को वापस दिल्ली लौटना पड़ा।

प्रियंका ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक महिला श्रीनगर से उड़ान भरने वाले विमान में राहुल गांधी को परिवार और प्रियजनों को होने वाली परेशानियां बताती दिखाई दे रही है।

उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘ यह आखिर कब तक चलेगा? यह उन लाखों लोगों में से एक हैं जिनकी आवाज को ‘‘राष्ट्रवाद’’ के नाम पर दबाया जा रहा है।’’


प्रियंका ने कहा, ‘‘ वह जो विपक्ष पर मामले का ‘‘राजनीतिकरण’’ करने का अरोप लगाते हैं। कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करने से अधिक ‘‘राजनीतिक’’ और ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ कुछ नहीं है।’’


उन्होंने कहा, ‘‘ इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है, हम यह करना बंद नहीं करेंगे।’’ केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केन्द्रशासित प्रदेश बनाने का फैसला किया था।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक बयान जारी कर विपक्ष के नेताओं से कहा था कि वह घाटी का दौरा नहीं करें क्योंकि इससे क्षेत्र में वापस लौट रही शांति और सामान्य जन जीवन में बाधा आएगी।

विपक्षी दलों को घाटी नहीं जाने देने के प्रशासन के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने संवाददाताओं से शनिवार शाम को कहा कि ऐसे समय में शांति तथा कानून व्यवस्था कायम रखना एक प्राथमिकता है जब सीमा पार से आतंकवाद का खतरा बना हुआ है। कंसल ने कहा, ‘‘उनसे घाटी का दौरा नहीं करने का अनुरोध किया गया था।’’

Web Title: Article 370: Priyanka Gandhi Says Nothing more 'political' and 'anti-national' than ending democratic rights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे