धारा 370ः सरकार के फैसले का लाभ लोगों को मिलेगा, आंबेडकर के बौद्ध अनुयाई बहुत खुश हैंः मायावती

By भाषा | Published: August 6, 2019 02:19 PM2019-08-06T14:19:39+5:302019-08-06T14:19:39+5:30

उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ''संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा सम्बंधी धारा 370 व 35ए को हटाने की माँग काफी लम्बे समय से थी।

Article 370: People will get benefit of government's decision, Ambedkar's Buddhist followers are very happy: Mayawati | धारा 370ः सरकार के फैसले का लाभ लोगों को मिलेगा, आंबेडकर के बौद्ध अनुयाई बहुत खुश हैंः मायावती

पूरे देश में विशेषकर बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश हैं।

Highlightsअब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहाँ के लोगों को आगे मिलेगा।वहाँ के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी माँग अब पूरी हुई है, जिसका भी बीएसपी स्वागत करती है।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले का लाभ वहां के लोगों को मिलेगा और इससे पूरे देश में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के बौद्ध अनुयाई बहुत खुश हैं।

उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ''संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा सम्बंधी धारा 370 व 35ए को हटाने की माँग काफी लम्बे समय से थी।

अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहाँ के लोगों को आगे मिलेगा।'' उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ''इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख को अलग से केन्द्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने से ख़ासकर वहाँ के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी माँग अब पूरी हुई है, जिसका भी बीएसपी स्वागत करती है।

इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश हैं।'' 

Web Title: Article 370: People will get benefit of government's decision, Ambedkar's Buddhist followers are very happy: Mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे