स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर काम करने वालों के लिए एएसआई के स्मारकों पर निशुल्क फोटोग्राफी की व्यवस्था

By भाषा | Published: November 18, 2020 10:52 PM2020-11-18T22:52:38+5:302020-11-18T22:52:38+5:30

Arrangement of free photography for ASI memorials for freedom fighters | स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर काम करने वालों के लिए एएसआई के स्मारकों पर निशुल्क फोटोग्राफी की व्यवस्था

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर काम करने वालों के लिए एएसआई के स्मारकों पर निशुल्क फोटोग्राफी की व्यवस्था

नयी दिल्ली, 18 नवंबर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्रीय भाषाओं, लोक कला तथा परंपराओं से संबंधित परियोजनाओं पर कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्मारकों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए 25 दिसंबर से अगले साल 15 अगस्त तक शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि यह सुविधा देश में मौजूद 27 विश्व धरोहरों पर लागू नहीं होगी।

पटेल ने कहा, “हमने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उत्सव की तैयारी की है।”

उन्होंने कहा, “इस अवसर पर हमें एएसआई के स्मारकों पर शूटिंग करने वाले लोगों और संस्थाओं को निशुल्क सुविधा देनी चाहिए। यह उनके लिए है जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्रीय भाषाओं, लोक कला, पर्यटन तथा परंपराओं से संबंधित परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यह सुविधा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर से अगले साल 15 अगस्त तक रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrangement of free photography for ASI memorials for freedom fighters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे