दिल्ली में लगभग 800 किलोग्राम पटाखे बरामद, 12 गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 9, 2020 10:51 PM2020-11-09T22:51:03+5:302020-11-09T22:51:03+5:30

Around 800 kg of firecrackers recovered in Delhi, 12 arrested | दिल्ली में लगभग 800 किलोग्राम पटाखे बरामद, 12 गिरफ्तार

दिल्ली में लगभग 800 किलोग्राम पटाखे बरामद, 12 गिरफ्तार

नयी दिल्ली, नौ नवम्बर दिल्ली पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध रूप से बेचे जा रहे लगभग 800 किलोग्राम पटाखे जब्त किये। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और प्रदूषण से निपटने के लिए हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों पर सात से 30 नवंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

पुलिस ने कहा कि सोमवार तक शहर में अवैध रूप से पटाखे बेचने के लिए 12 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा, “पुलिस ने 792.22 किलोग्राम पटाखे बरामद कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किए गए है।”

उन्होंने कहा कि पटाखों की बिक्री के लिए जारी किए गए सभी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Around 800 kg of firecrackers recovered in Delhi, 12 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे