दिल्ली एयरपोर्ट से 80 उड़ानें रद्द, पश्चिम बंगाल में 28 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, महाराष्ट्र-तमिलनाडु ने सीमित की उड़ानें

By निखिल वर्मा | Published: May 25, 2020 11:00 AM2020-05-25T11:00:23+5:302020-05-25T11:04:21+5:30

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण करीब दो महीने से बंद पड़ी घरेलू विमान सेवाओं के सोमवार को बहाल होने के बाद सैकड़ों लोग विभिन्न हवाईअड्डों पर पहुंचे.

Around 80 arrival departure flights from Delhi's IGI airport have been cancelled | दिल्ली एयरपोर्ट से 80 उड़ानें रद्द, पश्चिम बंगाल में 28 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, महाराष्ट्र-तमिलनाडु ने सीमित की उड़ानें

कर्नाटक के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान एक यात्री (एएनआई फोटो)

Highlightsएयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि आज करीब 600 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं के परिचालन पर अब भी रोक है, अगस्त के पहले उनका संचालन शुरू हो सकता है.

भारत में आज से घरेलू विमान सेवा बहाल हो गई है। सोमवार (25 मई) दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 80 आने जाने वाली उड़ानों को रद्द किया गया है। पश्चिम बंगाल के सभी हवाई अड्डों पर अम्फान तूफान के चलते 28 मई के बाद से उड़ानों का संचालन होगा। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने प्रति दिन 50 उड़ानों को मंजूरी दी है। तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से प्रतिदिन 25 उड़ानों के परिचालन की मांग की है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और तमिलनाडु में ही है।

पश्चिम बंगाल के लिए उड़ानें रद्द

कई लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट आने के बाद पता चला कि उनकी उड़ान रद्द हो गई है। नाइक सतीश कुमार को कोलकाता जाना था और कोलकाता जाने वाले विमान ने उड़ान नहीं भरी क्योंकि राज्य ने 28 मई तक विमान सेवाएं बहाल ना करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा ‘‘ मैं सुबह छह बजे कोलकाता जाने वाले विमान के लिए अंबाला से यहां आया। जब यहां पहुंचा तो पता चला कि उड़ान रद्द हो गई है। अब वापस घर लौट रहा हूं।’’

तमिलनाडु में आने वाले उड़ानों की संख्या सीमित

चेन्नई हवाई अड्डे पर अधिकतम 25 उड़ानें ही आएंगी लेकिन यहां से उड़ान भरने वाली विमानों की संख्या की सीमा तय नहीं की गई। तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में स्थिति हवाई अडड्डों के लिए देश के बाकी हिस्सों वाला ही नियम लागू रहेगा।

तमिलनाडु सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए 14 दिन तक घर में पृथक वास और प्रवेश के लिए ई-पास के नियम जारी किए थे। मुख्य सचिव के शंमुगम ने केंद्र सरकार से एक पत्र में कहा था कि कोयंबतूर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली हवाईअड्डे पर भी उड़ानों का संचालन किया जा सकता है। लेकिन मामलों की अधिकता को देखते हुए गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले विमानों में यात्रियों की संख्या कम से कम ही रखी जाए और तमिलनाडु से अन्य स्थानों पर जाने के लिए विमानों की संख्या कोई मुद्दा नहीं है।

 

English summary :
Domestic airline has been restored in India from today. On Monday (25 May) 80 flights from Delhi's Indira Gandhi International Airport have been canceled. All airports in West Bengal will operate flights from May 28 onwards due to the storm of Amfan.


Web Title: Around 80 arrival departure flights from Delhi's IGI airport have been cancelled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे