अर्नब के लीक हुए चैट पर मंत्रिमंडल में चर्चा होगी: देशमुख

By भाषा | Published: January 19, 2021 12:33 AM2021-01-19T00:33:11+5:302021-01-19T00:33:11+5:30

Arnab's leaked chat will be discussed in the cabinet: Deshmukh | अर्नब के लीक हुए चैट पर मंत्रिमंडल में चर्चा होगी: देशमुख

अर्नब के लीक हुए चैट पर मंत्रिमंडल में चर्चा होगी: देशमुख

नासिक, 18 जनवरी अर्नब गोस्वामी और ‘बार्क’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ दासगुप्ता के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के बारे में महाराष्ट्र सरकार जानकारी एकत्र कर रही है।

राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी और कहा कि इस मुद्दे पर मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि गोस्वामी और दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत लीक हो गई थी जिसमें बालाकोट और पुलवामा हमले जैसे संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया है।

देशमुख ने सोमवार रात को यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसी संवेदनशील जानकारी गोस्वामी को कैसे मिली यह एक बड़ा प्रश्न है।

उन्होंने कहा, “अर्नब गोस्वामी और पार्थ दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत के बारे में हम जानकारी एकत्र कर रहे हैं। उस चैट में बालाकोट और पुलवामा हमले जैसे संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया है। अर्नब को यह सूचना कैसे मिली यह बड़ा प्रश्न है।”

उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arnab's leaked chat will be discussed in the cabinet: Deshmukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे