ब्रिटेन में अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत चैनल पर 20 लाख रुपये का जुर्माना, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

By विनीत कुमार | Published: December 23, 2020 09:03 AM2020-12-23T09:03:02+5:302020-12-23T09:12:03+5:30

अर्नब गोस्वामी के हिंदी चैनल रिपब्लिक भारत पर पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल और हेट स्पीच के लिए यूके की ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर ने जुर्माना लगाया है।

Arnab Goswami Republic Bharat fined by UK regulator Rs 20 lakh for hate speech towards pakistanis | ब्रिटेन में अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत चैनल पर 20 लाख रुपये का जुर्माना, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत पर ब्रिटेन में जुर्माना (फाइल फोटो)

Highlightsयूके में रिपब्लिक भारत के प्रसारण का लाइसेंस रखने वाली कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्मानारिपब्लिक भारत के डिबेट शो 'पूछता है भारत' में पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप6 सितंबर 2019 को चैनल पर प्रसारित हुए शो के लिए लगाया गया है जुर्माना

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर ने अर्नब गोस्वामी के हिंदी चैनल रिपब्लिक भारत के यूके में प्रसारण का लाइसेंस रखने वाली कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना चैनल पर एक डिबेट में हेट स्पीच संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है।

वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के खिलाफ अपने आदेश में मंगलवार को ऑफकॉम या ऑफिस ऑफ कम्यूनिकेशन ने कहा कि चैनल के 'पूछता है भारत' के 6 सितंबर 2019 को प्रसारित शो में अत्यधिक हेट स्पीच भरा हुआ था। इस आदेश में कहा गया कि ये बेहद आक्रामक था और ये नियम 2.3, 3.2 और 3.3 का उल्लंघन करता है।

ऑफकॉम का 2.3 नियम कहता है कि प्रसारणकर्ता को सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा कंटेंट जो आक्रामक हो वो संदर्भ को सिद्ध करे और इसमें किसी धर्म, मान्यता आदि के खिलाफ गलत भाषा या भेदभावपूर्ण तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया गया हो। 

ऐसे ही नियम 3.2 के अनुसार अगर संदर्भ सिद्ध नहीं हो रहे हों तो टीवी में हेट स्पीच का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। वहीं, नियम 3.3 में किसी व्यक्ति, धर्म, समाज या ग्रुप के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

आदेश में कहा गया कि कार्यक्रम में पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ उनके राष्ट्रीयता के आधार पर हेट स्पीच सहित आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। आदेश में साथ ही कहा गया कि ऐसे आपत्तिजनक बयान किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं।

इस आदेश में आगे कहा गया है कि कार्यक्रम में जिस तरह पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का पर्याप्त संदर्भ के बगैर इस्तेमाल किया गया, उससे पहले से ही भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों को और खराब होने की आशंका थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार ऑफकॉम ने चैनल को निर्देश भी दिए हैं कि वो उसके दवारा शो को लेकर निकाले गए नतीजों से संबंधित बयान को प्रसारित करे और कार्यक्रम को दोबारा रिपीट नहीं करे।

Web Title: Arnab Goswami Republic Bharat fined by UK regulator Rs 20 lakh for hate speech towards pakistanis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे