अर्नब गोस्वामी-कुणाल कामरा मामला: इंडिगो ने कॉमेडियन पर लगाया 6 महीने का बैन

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: January 28, 2020 10:41 PM2020-01-28T22:41:32+5:302020-01-28T23:49:05+5:30

कुणाल कामरा ने इंडिगो की फ्लाइट 6E 5317 में मुंबई से लखनऊ जाते वक्त पत्रकार अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो बनाया था। वीडियों में वह अर्नब गोस्वामी को कायर कहते हुए बात करने के लिए लालकारते हुए सुनाई देते हैं।

Arnab Goswami-Kunal Kamra case: IndiGo suspends comedian from flying for period of 6 months | अर्नब गोस्वामी-कुणाल कामरा मामला: इंडिगो ने कॉमेडियन पर लगाया 6 महीने का बैन

कॉमेडियन कुणाल कामरा की फाइल फोटो। (Image Courtesy: Facebook/@kunalkamra88)

सोशल मीडिया कॉमेडियन कुणाल कामरा पर हवाई सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो ने छह महीने के लिए फ्लाइट में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुणाल कामरा ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट किया था, जिसे देखते हुए उन पर यह कार्रवाई की गई। 

दरअसल, कुणाल कामरा ने इंडिगो की फ्लाइट 6E 5317 में मुंबई से लखनऊ जाते वक्त पत्रकार अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो बनाया था। वीडियों में वह अर्नब गोस्वामी को कायर कहते हुए बात करने के लिए लालकारते हुए सुनाई देते हैं। वह कहते हुए सुनाई देते हैं कि अर्नब ने उन्हें मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति कहा था। कुणाल कामरा ने कहा कि उन्होंने यह बर्ताव अपने हीरो रोहित वेमुला के लिए किया। 


वह अर्नब गोस्वामी द्वारा उनके शो में रोहित वेमुला की जाति को लेकर चर्चा करने के लिए खरी खोटी सुनाते हैं और कहते हैं कि उन्हें जाकर रोहित वेमुला का दस पेज का सुसाइड नोट पढ़ लेना चाहिए। इसके अलावा वह वीडियो में अर्नब गोस्वामी से काफी कुछ कहते सुनाई देते हैं। पूरे वीडियो में अर्नब गोस्वामी कान में ईयरफोन लगाकर लैपटॉप पर देखते हुए दिखते हैं। 


इंडिगो ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कुणाल कामरा पर कार्रवाई करने की जानकारी दी और साथ ही यात्रियों से किसी पर निजी हमला करने से मना किया। एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6 ई 5317 में हुई ताजा घटना के आलोक में हम यह सूचित करना चाहते हैं हम श्रीमान कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने की अवधि के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका अस्वीकार्य व्यवहार था।’’ इंडिगो ने कहा, ‘‘इस तरह, हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे विमान में व्यक्तिगत छींटाकशी करने से बचें क्योंकि यह साथ में सफर करने वाले यात्रियें की सुरक्षा को संभवत: जोखिम में डाल सकता है।’’

कुणाम कामरा ने इंडिगो द्वारा की गई कार्रवाई के बाद ट्वीट कर जवाब भी दिया।



 

Web Title: Arnab Goswami-Kunal Kamra case: IndiGo suspends comedian from flying for period of 6 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे