सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा-कई आतंकियों सहित 6 से 10 पाक सैनिक ढेर, तीन आतंकी कैंप तबाह

By स्वाति सिंह | Published: October 20, 2019 06:57 PM2019-10-20T18:57:11+5:302019-10-20T18:57:11+5:30

भारतीय सेना की गोलाबारी में चार से पांच आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर है और पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान हुआ है। जवाबी कार्रवाई ऐसे समय की गई जब शनिवार शाम पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक आम नागरिक मारा गया।

Army President Bipin Rawat says 6 to 10 Pak soldiers, including many terrorists were killed, three terror camps destroyed | सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा-कई आतंकियों सहित 6 से 10 पाक सैनिक ढेर, तीन आतंकी कैंप तबाह

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादियों के लॉंच पैडों और इन लॉंच पैडों को सुरक्षा प्रदान करने वाली अनेक पाकिस्तानी चौकियों तथा कुछ शस्त्र स्थलों को निशाना बनाया गया।

Highlightsनरल बिपिन रावत ने कहा 'अथमुकम, जूरा, कुंदलशाही में हमने आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया है।रावत ने कहा 'इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी सैनिक और कई आतंकी मारे गए हैं। 

पाकिस्तान की ओर से अकारण की गई गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने रविवार को तोपखाने का मुंह खोलते हुए नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर के पास सीमा पार स्थित कम से कम चार आतंकी शिविरों और पाक सेना के कई ठिकानों पर भीषण हमला किया जिसमें पांच पाकिस्तानी मारे गए। इस बात की पुष्टि आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने की है। जनरल बिपिन रावत ने कहा 'अथमुकम, जूरा, कुंदलशाही में हमने आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया है। हमने घुसपैठ को रोकने के लिए ये एक्शन लिया था।' 

उन्होंने कहा 'आप देख सकते हैं पाकिस्तान किस तरह बौखलाया हुआ है वह लगातार कोशिश कर रहा है कि बर्फबारी से पहले घाटी में आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके।"भारत ने पाकिस्तान की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया गया है। पाकिस्तान के एक्शन से बहुत बड़ा होगा हमारा रिएक्शन।' सेना चीफ बिपिन रावत ने कहा 'इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी सैनिक और कई आतंकी मारे गए हैं। 

बता दें कि भारतीय सेना की गोलाबारी में चार से पांच आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर है और पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान हुआ है। जवाबी कार्रवाई ऐसे समय की गई जब शनिवार शाम पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक आम नागरिक मारा गया। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल शाम तंगधार सेक्टर के भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अकारण संघर्षविराम उल्लंघन शुरू कर दिया। 

अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादियों के लॉंच पैडों और इन लॉंच पैडों को सुरक्षा प्रदान करने वाली अनेक पाकिस्तानी चौकियों तथा कुछ शस्त्र स्थलों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सीमा पार से आतंकी गतिविधियों में मदद देना जारी रखता है तो भारतीय सेना को अपने हिसाब के समय और जगह पर जवाब देने का अधिकार है। 

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी ठिकानों तथा आतंकी शिविरों को निशाना बनाने की तुलना 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं की जानी चाहिए। इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने रविवार को कहा कि भीषण गोलीबारी में कम से कम नौ भारतीय सैनिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं, लेकिन भारतीय सेना ने इस दावे का खंडन किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि झड़पों में पाकिस्तान ने भी अपना एक सैनिक और तीन नागरिक खो दिए। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद जिला उपायुक्त बदर मुनीर ने मीडिया से कहा कि नौसेरी सेक्टर तथा पास में नीलम घाटी के जुरा सेक्टर के क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। 

Web Title: Army President Bipin Rawat says 6 to 10 Pak soldiers, including many terrorists were killed, three terror camps destroyed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे