पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत और बिगड़ी, फेफड़ों में संक्रमण से सेप्टिक शॉक की स्थिति में: आर्मी हॉस्पिटल

By विनीत कुमार | Published: August 31, 2020 10:41 AM2020-08-31T10:41:28+5:302020-08-31T10:45:37+5:30

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत और खराब हो गई है। ये जानकारी दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल आर्मी अस्पताल की ओर से सोमवाल सुबह दी गई। वे अब भी गहरे कोमा में हैं।

Army Hospital R&R Delhi Cantt says decline in medical condition of Pranab Mukherjee | पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत और बिगड़ी, फेफड़ों में संक्रमण से सेप्टिक शॉक की स्थिति में: आर्मी हॉस्पिटल

प्रणब मुखर्जी की तबियत और खराब हुई (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत और खराब हुई, फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक की स्थितिप्रबण मुखर्जी के इसी महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी, पिछले कई दिनों से हैं अस्पताल में भर्ती

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत और खराब हो गई है। ये जानकारी दिल्ली कैंट के रिसर्च एंड रेफरल आर्मी अस्पताल की ओर से दी गई है। वे पिछले कई दिनों से इस अस्पताल में भर्ती हैं और गहरे कोमा में हैं। उनकी हालत में हालांकि अब तक कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।

आर्मी अस्पताल की ओर से सोमवार जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कहा गया, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत कल से और खराब हुई है। वे फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक की स्थिति में हैं। उन पर विशेषज्ञों की एक टीम लगातार नजर रख रही है। वे अब भी गहरे कोमा में और वेंटिलेटर पर हैं।'


पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी। बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था।

बता दें कि 84 साल के मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे और 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे। उन्हें पिछले ही साल भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' से भी सम्मानित किया गया था।

Web Title: Army Hospital R&R Delhi Cantt says decline in medical condition of Pranab Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे