PoK वाले बयान पर सेना प्रमुख को मिला आठवले का समर्थन, कहा-आतंकवादी संगठनों उखाड़ फेंकने के लिए सैन्य कार्रवाई की जरूरत

By भाषा | Published: January 12, 2020 05:58 PM2020-01-12T17:58:27+5:302020-01-12T17:58:27+5:30

उल्लेखनीय है कि शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में सेना प्रमुख ने कहा था, ‘‘जहां तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बात है तो पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा होने संबंधी संसद का कई साल पुराना प्रस्ताव है।

Army chief gets support of Athawale on PoK statement, said - need of military action to overthrow terrorist organizations | PoK वाले बयान पर सेना प्रमुख को मिला आठवले का समर्थन, कहा-आतंकवादी संगठनों उखाड़ फेंकने के लिए सैन्य कार्रवाई की जरूरत

देश को अपने सैन्य बलों की क्षमता पर पूरा भरोसा है।

Highlightsरामदास आठवले ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने के उस बयान का समर्थन कियाआठवले ने कहा कि पीओके में भारत को निशाना बनाने वाले आतंकवादी संगठनों का ठिकाना है

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीतिक नेतृत्व से अनुमति मिलने पर सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर नियंत्रण कर सकती है।

आठवले ने कहा कि पीओके में भारत को निशाना बनाने वाले आतंकवादी संगठनों का ठिकाना है और उनको उखाड़ फेंकने के लिए सैन्य कार्रवाई की जरूरत है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रविवार को जारी बयान में कहा, ‘‘मैं सेना प्रमुख नरवणे के उस बयान का समर्थन करता हूं जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार से आदेश मिलने पर सेना पीओके में सैन्य कार्रवाई करने के लिए तैयार है।’’ उन्होंने कहा कि देश को अपने सैन्य बलों की क्षमता पर पूरा भरोसा है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में सेना प्रमुख ने कहा था, ‘‘जहां तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बात है तो पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा होने संबंधी संसद का कई साल पुराना प्रस्ताव है। अगर संसद चाहेगी कि वह हिस्सा भी हमारा होना चाहिए और अगर इसका आदेश हमें मिले तो निश्चित तौर पर हम कार्रवाई करेंगे।’’

सेना प्रमुख फरवरी 1994 में पारित संसद के प्रस्ताव का उल्लेख कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर का इलाका खाली करना चाहिए जिस पर आक्रमण के जरिये कब्जा किया गया है। 

Web Title: Army chief gets support of Athawale on PoK statement, said - need of military action to overthrow terrorist organizations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे