आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाक को चेताया, कहा- आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकता

By धीरज पाल | Published: September 22, 2018 06:15 PM2018-09-22T18:15:16+5:302018-09-22T18:24:28+5:30

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में BSF जवान और पुलिस की बर्बरता से हत्या को लेकर आर्मी चीप बिपिन रावत ने कहा कि सीमा पर आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना की बर्बरता का बदला लेने के लिए हमें कठार कार्रवाई करने की जरूरत है।  

Army Chief General Bipin Rawat on Pak PM's reaction said pakistan needs to curb menace of terrorism | आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाक को चेताया, कहा- आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकता

साभार फोटो- एएनआई

नई दिल्ली, 22 सितंबर: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार की पॉलिसी काफी स्पष्ट  और संक्षिप्त है। इसके अलावा बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाक को आतंकवाद कम करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकती है। आर्मी चीफ ने पाक पीएम इमरान खान और देश की विदेश मंत्री के मुलाकात के बाद दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब दिया है। 


हाल ही में जम्मू-कश्मीर में BSF जवान और पुलिस की बर्बरता से हत्या को लेकर आर्मी चीप बिपिन रावत ने कहा कि सीमा पर आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना की बर्बरता का बदला लेने के लिए हमें कठार कार्रवाई करने की जरूरत है।  


प्रेस वार्ता में बिपिन रावत ने कहा कि हमें लगातार आधुनिक हथियारों की आवश्यकता है। इसलिए  हथियारों की खरीद जारी है। 


राफेल डील पर बिपिन रावत ने कहा कि मैं राफेल के बारे में सिर्फ बात नहीं करना चाहता लेकिन मॉर्डन हथियार हर फोर्स की जरूरत होते हैं। राजनीति गतिविधियों में सेना के इस्तेमाल पर रावत ने कहा कि मैं राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। हमें अपने परिचालनों को पूरा करने के तरीके पर आजादी दी गई है। इसका प्रभाव आप कश्मीर और उत्तर-पूर्व में देख सकते हैं।


बता दें कि न्यूयॉर्क के यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (UNGA) में होने वाली बैठक के बाद भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात होने वाली थी, जिसे भारत ने रद्द कर दिया था। दो नेताओं के बीच की चिट्ठी को सार्वजनिक करने और जम्मू-कश्मीर में BSF जवान और पुलिस की हत्या की वजह से भारत ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

Web Title: Army Chief General Bipin Rawat on Pak PM's reaction said pakistan needs to curb menace of terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे