नॉर्थईस्ट में भारत और म्यांमार सेना का 'ऑपरेशन सनशाइन-2', तबाह हुए कई आतंकी ठिकानें, 70 से ज्यादा आतंकी गिरफ्तार 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2019 10:19 AM2019-06-16T10:19:34+5:302019-06-16T10:19:34+5:30

नार्थ-ईस्ट में 'ऑपरेशन सनशाइन-2' 16 मई से शुरू किया गया, जो 8 जून तक चलाया गया। ऑपेशन में इंडियन आर्मी के दो बटालियन के अलावा स्पेशल फोर्स, असम राइफल्स और घातक इन्फेंट्री के जवान शामिल थे। 

armies of India and Myanmar coordinated Operation Sunshine-2 at Northeast-based militant | नॉर्थईस्ट में भारत और म्यांमार सेना का 'ऑपरेशन सनशाइन-2', तबाह हुए कई आतंकी ठिकानें, 70 से ज्यादा आतंकी गिरफ्तार 

नॉर्थईस्ट में भारत और म्यांमार सेना का 'ऑपरेशन सनशाइन-2', तबाह हुए कई आतंकी ठिकानें, 70 से ज्यादा आतंकी गिरफ्तार 

Highlights म्यांमार सेना ने कम से कम 7 से 8 कैंपो को ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले भी 22 से 26 फरवरी के बीच 'ऑपरेशन सनशाइन' ऑपरेशन चलाया गया था।

भारत और म्यांमार सेना ने मिलकर पूर्वोत्तर में आतंकवादियों के खिलाफ जबर्दस्त कार्रवाई की है। भारत और म्यांमार सैन्य ऑपेशन के जरिए पूर्वोत्तर में कई आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में सेना ने म्यामांर के अंदर कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। 'ऑपरेशन सनशाइन-2' नाम से चलाए सैन्य अभियान से कई आतंकियों को सेना ने धर दबोचा। 

एक महीने से अधिक चलने वाले इस सैन्य ऑपरेशन से नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में पांव पसार चुके उग्रवाद को तगड़ा झटका लगा है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यह ऑपेशन 16 मई से शुरू किया गया, जो 8 जून तक चलाया गया। ऑपेशन में इंडियन आर्मी के दो बटालियन के अलावा स्पेशल फोर्स, असम राइफल्स और  घातक इन्फेंट्री के जवान शामिल थे। 

बताया जा रहा है कि इस ऑपेशन में भारतीय सेना ने करीब 70 से 80 आतंकियों को धर दबोचा है। वहीं, म्यांमार सेना ने कम से कम 7 से 8 कैंपो को ध्वस्त कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों की सेनाओं के बीच तालमेल के जरिए इस मिशन को अंजाम दिया है।

हालांकि, इससे पहले भी 22 से 26 फरवरी के बीच 'ऑपरेशन सनशाइन' ऑपरेशन चलाया गया था। जिसमें अराकान विद्रोही कैंपों के खिलाफ ऐक्शन लिया था।  

Web Title: armies of India and Myanmar coordinated Operation Sunshine-2 at Northeast-based militant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे