Apple iPhone 12 Launch Event: आज iPhone 12 की लॉन्चिंग, जानें फोन की कीमत, फीचर और कैसे देखें लाइव इवेंट

By विनीत कुमार | Published: October 13, 2020 02:40 PM2020-10-13T14:40:30+5:302020-10-13T14:40:56+5:30

Apple iPhone 12 Launch Event: भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे आईफोन-12 की लॉन्चिंग का इवेंट शुरू होगा। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी आप लाइव इवेंट देख सकते हैं।

Apple Event iPhone 12 Launch Live Stream link and Expected Price, phone Specifications | Apple iPhone 12 Launch Event: आज iPhone 12 की लॉन्चिंग, जानें फोन की कीमत, फीचर और कैसे देखें लाइव इवेंट

Apple iPhone 12 Launch Event: आज iPhone 12 की लॉन्चिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighlightsApple आज अपने बहुप्रतीक्षित सीरीज आईफोन-12 को करेगा लॉन्च, वर्चुअल होगा इवेंट iPhone के चार मॉडल को लॉन्च कर सकता है Apple, सभी होंगे सभी 5G सपोर्ट वाले

कोरोना की वजह से लंबा इंतजार कर चुके iPhone के शौकी लोगों के लिए आज का दिन खास होने वाला है। Apple आज अपने बहुप्रतीक्षित सीरीज आईफोन 12 (iPhone 12) को लॉन्च करने जा रहा है। एक स्पेशल इवेंट में इसे लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि एप्पल इस मौके पर एक या दो नहीं आईफोन के 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है।

iPhone Launch Event: इवेंट का नाम Hi, Speed, लाइव देख सकेंगे कार्यक्रम 

माना जा राह है कि इस लॉन्च इवेंट में कंपनी अपने सबसे छोटे आईफोन, iPhone 12 mini से भी पर्दा उठा सकती है। कोरोना के प्रभाव के कारण इस बार कार्यक्रम को पूरी तरह से वर्चुअल रखा गया है। Apple ने अपने इस इवेंट का नाम Hi, Speed रखा है जिसका आयोजन भारतीय समय के अनुसार आज रात 10.30 बजे से होगा।  Apple के इस लॉन्च इवेंट को आप कंपनी की वेबसाइट सहित यूट्यूब पर भी लाइव देख सकेंगे।

iPhone Launch Event: चार नए मॉडल होंगे लॉन्च!

अभी ये साफ नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार Apple इस कार्यक्रम में iPhone के चार मॉडल को लॉन्च कर सकता है। इसमें iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 mini शामिल हैं। ये सभी 5G सपोर्ट वाले होंगे। आईफोन के अलावा Apple नया होमपॉड मिनी भी लॉन्च कर सकता है।

लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 12 mini का स्क्रीन साइज 5.1 इंच होगा और इसकी कीमत करीब 699 डॉलर यानी 51,000 रुपये तक हो सकती है। वहीं 6.1 इंच डिस्प्ले वाले iPhone 12 की यूएस में 799 डॉलर यानी करीब 58,300 रुपये कीमत हो सकती है। 

वहीं, iPhone 12 Pro का डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा और फोन की कीमत 999 डॉलर यानी करीब 73,000 रुपये हो सकती है। इन स्मार्टफोन्स में ड्यूल कैमरा सेटअप सहित स्टोरेज 64GB से 256GB तक हो सकती है। iPhone Launch Event कार्यक्रम को आप नीचे दिए लिंक पर देख सकेंगे।

Web Title: Apple Event iPhone 12 Launch Live Stream link and Expected Price, phone Specifications

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे