अपोलो अस्पताल ने अपने कर्मचारियों को स्पूतनिक वी टीका लगाना शुरू किया

By भाषा | Published: June 18, 2021 06:49 PM2021-06-18T18:49:53+5:302021-06-18T18:49:53+5:30

Apollo Hospitals starts administering Sputnik V vaccine to its employees | अपोलो अस्पताल ने अपने कर्मचारियों को स्पूतनिक वी टीका लगाना शुरू किया

अपोलो अस्पताल ने अपने कर्मचारियों को स्पूतनिक वी टीका लगाना शुरू किया

चेन्नई, 18 जून स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो अस्पताल ने अपने कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए शुक्रवार को पायलट परियोजना के तहत स्पूतनिक वी टीके की खुराक देनी शुरू की।

अस्पताल द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि टीके की खुराक सीधे हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी लेबोरेटरी से खरीदी गई है और यह 1,145 रुपये प्रति खुराक की दर से मिलेगी, जिसमें टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाने का शुल्क भी शामिल है। इस टीके को 91.6 प्रतिशत प्रभावी माना गया है, इसकी दो खुराक लेनी होगी। पहली खुराक बाजू पर दी जाएगी और दूसरी खुराक तीन हफ्ते बाद दी जाएगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक स्पूतनिक वी टीकाकरण की शुरुआत यहां अस्पताल के ग्रीम्स रोड स्थित केंद्र पर की गई।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में डॉ. रेड्डी ने भारत में स्पूतनिक वी टीके के चिकित्सकीय परीक्षण और वितरण के लिए ‘रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड’ से साझेदारी की थी। भारत में कोविड-19 से बचाव का यह तीसरा टीका है जिसे मंजूरी दी गई है। देश में पहले ही कोविड-19 से बचाव के लिए भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा उत्पादित कोविशील्ड टीके लगाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apollo Hospitals starts administering Sputnik V vaccine to its employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे