किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा: नौसेना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 11, 2019 04:27 AM2019-08-11T04:27:19+5:302019-08-11T04:27:19+5:30

 भारतीय नौसेना ने आज कहा कि वह पूरी तरह सतर्क है और समुद्री मार्ग से आने वाले किसी भी खतरे का मुकाबला करने और उसे विफल करने के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार है

Any daring will be answered with full force: Navy | किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा: नौसेना

किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा: नौसेना

 भारतीय नौसेना ने आज कहा कि वह पूरी तरह सतर्क है और समुद्री मार्ग से आने वाले किसी भी खतरे का मुकाबला करने और उसे विफल करने के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार है. उप नौसेना प्रमुख मुरलीधर पवार ने कहा कि तटीय सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया है और सेना किसी भी दुस्साहस को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही है.

जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को वापस लेने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र सरकार के फैसले की पृष्ठभूमि में नौसेना का यह बयान आया है. एक कार्यक्रम से इतर पवार ने संवाददाताओं से कहा, ''नौसेना पूरी तरह चौकस है ......हमलोग उन सभी लोगों (राज्य प्रायोजित आतंकवाद) को हराने तथा रोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

किसी के द्वारा किए गए किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत के साथ जवाब दिया जाएगा.'' सूत्रों ने आज कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं. किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सेना और भारतीय वायु सेना को भी सतर्क कर दिया गया है.

Web Title: Any daring will be answered with full force: Navy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे