लाइव न्यूज़ :

Antim Panghal Paris Olympics 2024: अंतिम पंघाल पर कसेगा शिकंजा, लग सकता है 3 साल प्रतिबंध, बहन को लेकर पहले कर चुकीं ओलंपिक दल को शर्मसार...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 08, 2024 4:36 PM

Antim Panghal Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक दल को शर्मसार करने वाली पहलवान अंतिम पंघाल को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) तीन साल के लिए प्रतिबंधित करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देभारत पहुंचने के बाद इस फैसले की औपचारिक घोषणा की जाएगी।सहयोगी स्टाफ को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया। बहन को दूसरे के नाम का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया।

Antim Panghal Paris Olympics 2024: अपने मान्यता कार्ड से अपनी बहन को खेल गांव में प्रवेश दिलाने की कोशिश करके भारतीय ओलंपिक दल को शर्मसार करने वाली पहलवान अंतिम पंघाल को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा तीन साल के लिए प्रतिबंधित किए जाने की संभावना है। एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी। अंतिम बुधवार को महिलाओं की कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गई थीं। भारतीय दल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा की जिससे सभी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। कोच सहित सभी पर तीन साल का प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘सबसे पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह घर पहुंच जाए।

फैसले की घोषणा उसके भारत पहुंचने के बाद ही की जाएगी।’’ अंतिम के आज शाम दिल्ली के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है। फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अनुशासनात्मक उल्लंघन के बारे में संज्ञान में लाए जाने के बाद आईओए ने उन्हें और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया। आईओए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।’’

भारत वापस लौटने से पहले पीटीआई से बात करते हुए 19 वर्षीय अंतिम ने कहा, ‘‘मेरा कुछ भी गलत करने का इरादा नहीं था। मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और भ्रम की स्थिति थी। यह सब भ्रम की वजह से हुआ।’’ बाद में एक वीडियो में अंतिम ने स्वीकार किया कि उसे पुलिस थाने जाना पड़ा लेकिन केवल अपने मान्यता कार्ड के सत्यापन के लिए।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए अच्छा दिन नहीं था। मैं हार गई। मेरे बारे में बहुत कुछ फैलाया जा रहा है, यह सच नहीं है। मुझे तेज बुखार था और मैंने अपनी बहन के साथ होटल जाने के लिए अपने कोच से अनुमति ली थी।’’ अंतिम ने कहा, ‘‘मुझे अपने कुछ सामान की जरूरत थी जो खेल गांव में था। मेरी बहन ने मेरा कार्ड लिया और वहां अधिकारियों से पूछा कि क्या वह मेरा सामान ले सकती है।

वे उसे मान्यता कार्ड के सत्यापन के लिए उसे पुलिस स्टेशन ले गए।’’ उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि उनके कोच नशे में थे और किराए को लेकर टैक्सी ड्राइवर से उनकी कहासुनी हो गई थी। अंतिम ने कहा, ‘‘मेरे कोच प्रतियोगिता स्थल पर ही रुक गए थे और जब वे वापस आना चाहते थे तो हमने उनके लिए एक कैब बुक की।

मेरे कोच के पास पर्याप्त नकदी नहीं थी और भाषा संबंधी समस्याओं के कारण टैक्सी ड्राइवर से उनकी बहस हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे होटल के कमरे से कुछ यूरो लेने आए थे इसलिए इसमें कुछ समय लगा और इस कारण यह स्थिति पैदा हुई। मैं पहले ही बुरे समय से गुजर रही हूं, कृपया अफवाहें नहीं फैलाएं। कृपया मेरा साथ दें।’’

टॅग्स :पेरिस ओलंपिक 2024Wrestling Federation of IndiaParis
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदेश के नामी वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- "वह पदक की चुनौती......"

भारत'किसके लिए कुश्ती करूं', IOA अध्यक्ष ने पेरिस ओलंपिक में राजनीति की, विनेश फोगाट ने PT ऊषा को घेरा

भारतParalympics 2024: भारत ने सात स्वर्ण सहित 29 पदकों के साथ ऐतिहासिक अभियान को किया समाप्त

भारतParis 2024 Paralympics: भारत ने तोड़े रिकॉर्ड, 29 मेडल के साथ 16वें स्थान पर, नवदीप ने जीत लिया जग, झोली में सोना!

भारतwatch: चीटिंग से गई थीं पेरिस ओलंपिक, भगवान ने दंडित किया!, बृज भूषण ने विनेश फोगट पर किया कटाक्ष, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतAtishi new Chief Minister of Delhi: दिल्ली की जनता नक्सली कम्युनिस्ट सीएम को कभी स्वीकार नहीं करेगी, कपिल मिश्रा ने बोला हमला

भारत'आतिशी के परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की लड़ाई लड़ी', स्वाति मालीवाल ने कहा- 'भगवान दिल्ली की रक्षा करे!'

भारतArvind Kejriwal Resignation News Live Updates: अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी आतिशी को दी गई?, मंत्री गोपाल राय ने कहा- आज दावा पेश करेंगे...

भारत'मनीष सिसोदिया के दवाब में आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया', दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को मजबूर बताया

भारतDelhi New CM: सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी...