एंटीलिया मामला: मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़े वाहन मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत, गृहमंत्री ने दिए एटीएस जांच के आदेश

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 5, 2021 08:45 PM2021-03-05T20:45:56+5:302021-03-05T21:18:14+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास बृहपतिवार की शाम एक संदिग्ध वाहन खड़ा पाया गया था।

Antilia case Mukesh Ambani's residence body Mansukh Hiren car was found outside suicide Home Minister orders ATS probe | एंटीलिया मामला: मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़े वाहन मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत, गृहमंत्री ने दिए एटीएस जांच के आदेश

अधिकारी ने बताया कि लगभग 45 वर्षीय मनसुख गुरुवार रात लापता हो गए थे। (file photo)

Highlightsउद्योगपति मुकेश अंबानी के स्थित आवास के पास विस्फोटकों के साथ खड़ा पाया गया वाहन पिछले हफ्ते चोरी हो गया था।पुलिस ने बताया कि वाहन की नंबर प्लेट भी अंबानी की सुरक्षा में शामिल एक एसयूवी के समान ही थी।कार से ‘मुंबई इंडियंस’ छपा हुआ एक थैला भी मिला।

मुंबईः उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट पिछले सप्ताह खड़े मिले विस्फोटक से लदे वाहन के मालिक हिरेन मनसुख का शुक्रवार को पड़ोसी ठाणे में नदी के तट पर शव मिला है।

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मामले की जांच एटीएस को सौंपे जाने की घोषणा की है। इससे पहले ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लगभग 45 वर्षीय मनसुख गुरुवार रात लापता हो गए थे। मुंब्रा रेती बंदर रोड से लगी एक नदी के तट पर उनका शव मिला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनका बेटा गुरुवार रात पौने आठ बजे उनके लिए दुकान पर टिफिन लेकर आया था।

टिफिन खाने के बाद वह कहीं जाने का कहकर दोपहिया वाहन से गए तो फिर नहीं लौटे. यह जानकारी उनकी दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने दी है। गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर 'एंटीलिया' के निकट 25 फरवरी को मनसुख की 'स्कॉर्पियो' कार के अंदर जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली थीं।

पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंड ब्रिज से चोरी हुई थी. बयान दर्ज किया था मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में मनसुख का बयान दर्ज किया था। वाहनों के पुर्जों का कारोबार करने वाले मनसुख ने कहा था कि अपनी कार चोरी होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी थी।

शुक्रवार दोपहर मनसुख के परिवार के सदस्यों ने ठाणे के नौपाड़ा पुलिस थाने को बताया था कि वह लापता हैं। एनआईए जांच की मांग इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि मुख्य गवाह की मौत से संकेत मिलता है कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा, ''मैं एक बार फिर मांग करता हूं कि मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाए।''

भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा विस्फोटक पदार्थ अधनियम, 1908 की संबद्ध धाराएं भी प्राथमिकी में शामिल की गई हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक स्कॉर्पियो वैन में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और जल्द ही जांच के नतीजे सामने आ जाएंगे।’’ 

Web Title: Antilia case Mukesh Ambani's residence body Mansukh Hiren car was found outside suicide Home Minister orders ATS probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे