मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर मिली जान से मारने की धमकी, किए गए 8 धमकी भरे कॉल, जांच में जुटी पुलिस

By आजाद खान | Published: August 15, 2022 12:42 PM2022-08-15T12:42:23+5:302022-08-15T13:03:52+5:30

एंटीलिया कांड के बाद मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर से धमकी मिली है। आठ बार अज्ञात नंबर से आए कॉल में मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

antilia case Mukesh Ambani and his family again received death threats 8 threatening calls mumbai police starts investigation | मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर मिली जान से मारने की धमकी, किए गए 8 धमकी भरे कॉल, जांच में जुटी पुलिस

मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर मिली जान से मारने की धमकी, किए गए 8 धमकी भरे कॉल, जांच में जुटी पुलिस

Highlightsमुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है।इस बार अंबानी परिवार को कॉल के रूप में धमकी मिली है। इसकी शिकायत DB मार्ग पुलिस स्टेशन में की गई है।

Mukesh Ambani News:मुंबई में मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर से जान से मार देने की धमकी मिली है। एंटीलिया कांड के बाद अब दूसरी बार अंबानी और उनके परिवार को यह धमकी मिली है। 

जानकारी के मुताबिक, इस धमकी के मिलने के बाद इसकी शिकायत DB मार्ग पुलिस स्टेशन में की गई है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है और धमकी देने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी और उनके परिवार को कुल आठ बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार यह कॉल रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर आई है। फिलहाल पुलिस कॉल के डिटेल्स को निकालने और कॉलर की जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है। यह खबर पर और भी अपडेट अभी आनी बाकी है। 

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी

आपको बता दें कि इससे पहले भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी मिल चुकी है। पिछले साल ही मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से कुछ ही दूरी पर एक कार मिली थी। उस कार से पुलिस को 20 जिलेटिन छड़ें मिली थी। 

यही नहीं एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों से एक चिट्ठी भी मिली थी जिसमें मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। 

धमकी के बाद बढ़ा दी गई थी सुरक्षा

वहीं इस धमके के मिलने के बाद मुंबई पुलिस के साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई थी और ऐसे में मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुकेश अंबानी के Z+ सिक्योरिटी दी गई थी और इसका जिम्मा सीआरपीएफ को सौंपा गया था। 

यही नहीं नीता अम्बानी की भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था और उन्हें Y कैटिगरी सुरक्षा दी गई थी। 

Web Title: antilia case Mukesh Ambani and his family again received death threats 8 threatening calls mumbai police starts investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे