मध्य प्रदेशः भोपाल के इस कॉलेज में लगे भारत विरोधी नारे, छह कश्मीरी छात्र को निकाला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 19, 2019 07:45 PM2019-02-19T19:45:00+5:302019-02-19T19:45:00+5:30

राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र स्थित कुशाभाऊ नर्सिंग कॉलेज का यह मामला है. इस कालेज में कश्मीरी छात्र भी अध्ययनरत हैं. बताया जाता है कि कॉलेज के कुछ छात्रों को जुमेर खालिद के नाम से पोस्ट मिला. इस पोस्ट में खालिद बशीष नामक छात्र का फोटो लगा था. इस दौरान कैंपस में कुछ छात्रों ने भारत विरोधी नारेबाजी भी की. 

anti India slogan chanted in kushabhau nursing college of Bhopal | मध्य प्रदेशः भोपाल के इस कॉलेज में लगे भारत विरोधी नारे, छह कश्मीरी छात्र को निकाला

मध्य प्रदेशः भोपाल के इस कॉलेज में लगे भारत विरोधी नारे, छह कश्मीरी छात्र को निकाला

राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों पर कॉलेज कैंपस में भारत विरोधी नारे लगाए और फेसबुक पर टिप्पणी करने का मामला सामने आया हैं. इस मामले में कालेज प्रबंधन ने छह छात्रों को निकाल दिया है.

राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र स्थित कुशाभाऊ नर्सिंग कॉलेज का यह मामला है. इस कालेज में कश्मीरी छात्र भी अध्ययनरत हैं. बताया जाता है कि कॉलेज के कुछ छात्रों को जुमेर खालिद के नाम से पोस्ट मिला. इस पोस्ट में खालिद बशीष नामक छात्र का फोटो लगा था. इस दौरान कैंपस में कुछ छात्रों ने भारत विरोधी नारेबाजी भी की. 

इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस कॉलेज पहुंची और प्रबंधन से पूछताछ की तो मामला सामने आया. पुलिस की सक्रियता के बाद कालेज प्रबंधन ने छह कश्मीरी छात्रों को कॉलेज से निकाल दिया है. बताया जाता है कि इन छह छात्रों में से तीन छात्र नर्सिंग द्वितीय वर्ष के और तीन छात्र नर्सिंग तृतीय वर्ष के हैं. 

पुलिस ने छात्रों के फोटो और दस्तावेज कालेज से जब्त किए हैं. बाद में पुलिस जहां ये छात्र कोलार के आईबीडी कालोनी में रहते हैं, वहां पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि वे वहां नहीं मिले. इसके बाद से छात्रों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ स्थानों पर कश्मीरी छात्रों के साथ हुई मारपीट को देखते हुए राजधानी में पुलिस ने कश्मीरी छात्रों पर पहरा बैठा दिया है. राजधानी में अधिकांश कश्मीरी छात्रा मंगलवारा, खानूगांव, बागसेवनिया और कोतवाली थाना क्षेत्रों में रहते हैं. इन क्षेत्रों में पुलिस कश्मीरी छात्रों पर नजर रखे हुए है.

Web Title: anti India slogan chanted in kushabhau nursing college of Bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे