CAA-NRC पर नीतीश कुमार के बयान से नाराज BJP नेता संजय पासवान ने कहा- बिहार में नया गठबंधन बनाने से भी नहीं हिचकेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 08:33 AM2020-01-14T08:33:21+5:302020-01-14T08:33:21+5:30

संजय पासवान ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि बिहार को राजद मुक्त होना चाहिए। बिहार में राजद की शक्ती बनी रहनी चाहिए क्योंकि यह राज्य में एकमात्र विपक्ष है, न कि कांग्रेस या कोई और राजनीतिक दल। अगर किसी कारण से हमारा गठबंधन गड़बड़ाता है तो हम नया गठबंधन बनाने में संकोच नहीं करेंगे।

Annoyed by Nitish Kumar's statement on CAA-NRC, BJP leader Sanjay Paswan said - will not hesitate to form new alliance in Bihar | CAA-NRC पर नीतीश कुमार के बयान से नाराज BJP नेता संजय पासवान ने कहा- बिहार में नया गठबंधन बनाने से भी नहीं हिचकेंगे

CAA-NRC पर नीतीश कुमार के बयान से नाराज BJP नेता संजय पासवान ने कहा- बिहार में नया गठबंधन बनाने से भी नहीं हिचकेंगे

Highlightsभाजपा नेता संजय पासवान ने कहा कि यदि ऐसा हो तो हम आने वाले चुनाव में नया गठबंधन बनाने से भी नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा कि हम एनडीए को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे और अधिक सहयोगी और गठबंधन हमारे साथ जुड़ेंगे।

नए नागरिकता कानून व एनआरसी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में बिहार सरकार के गठबंधन दलों के नेताओं के बीच बयानों का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को बिहार के सीएम कुमार ने कहा था कि बिहार में एनआरसी लागू होने का सवाल ही नहीं है। इसके बाद प्रदेश के भाजपा नेता संजय पासवान ने कहा कि यदि ऐसा हो तो हम आने वाले चुनाव में नया गठबंधन बनाने से भी नहीं हिचकेंगे। 

इसके बाद संजय पासवान ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि बिहार को राजद मुक्त होना चाहिए। बिहार में राजद की शक्ती बनी रहनी चाहिए क्योंकि यह राज्य में एकमात्र विपक्ष है, न कि कांग्रेस या कोई और राजनीतिक दल। अगर किसी कारण से हमारा गठबंधन गड़बड़ाता है तो हम नया गठबंधन बनाने में संकोच नहीं करेंगे। हम एनडीए को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे और अधिक सहयोगी और गठबंधन हमारे साथ जुड़ेंगे।'

इसके अलावा, शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में हमारे सबसे पुराने सहयोगियों में से एक शिवसेना ने हमें छोड़ दिया और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया। लालू यादव पहले भाजपा का विरोध करके सत्ता में थे। हम चाहते हैं कि हमारे सबसे पुराने साथी और सहयोगी हमारे साथ बने रहें और अगर तब भी वे चले जाते हैं तो हमें नए साथी चुनने की स्वतंत्रता होगी।'

English summary :
Annoyed by Nitish Kumar's statement on CAA-NRC, BJP leader Sanjay Paswan said - will not hesitate to form new alliance in Bihar


Web Title: Annoyed by Nitish Kumar's statement on CAA-NRC, BJP leader Sanjay Paswan said - will not hesitate to form new alliance in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे